[Hindi] दिल्ली में बारिश का रहेगा इंतज़ार; दिन की गर्मी करेगी परेशान

September 12, 2017 5:08 PM | Skymet Weather Team

राजधानी दिल्ली से मॉनसून अभी वापस भले नहीं हुआ है लेकिन शुष्क और गर्म मौसम ने डेरा डाल लिया है। सुबह और रात में मौसम राहत भरा है जबकि दिन में चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोग परेशान हैं। इस समय हम शीत ऋतु यानि सर्दी के मौसम की ओर हम बढ़ रहे हैं और ऐसे में दिन की यह गर्मी अनपेक्षित सी लगती है। राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों में अगले कुछ दिनों के दौरान फिलहाल अच्छी बारिश के संकेत नहीं हैं।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय दिल्ली के उत्तर में है जिसके चलते पंजाब और हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश कुछ स्थानों पर देखने को मिली है जबकि दिल्ली पूरी तरह से शुष्क है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हल्की वर्षा दर्ज की गई। इस बारिश में मॉनसून ट्रफ सहित किसी भी मॉनसूनी सिस्टम का योगदान नहीं रहा बल्कि सामान्य से ऊपर तापमान और वातावरण में नमी के संयोग से ऐसा मौसम देखने को मिला।

[yuzo_related]

मॉनसून ट्रफ की स्थिति में अगले कुछ दिनों तक बदलाव के आसार नहीं हैं। इसके चलते हम कह सकते हैं कि दिल्ली वालों को अच्छी बारिश जल्द देखने को मिले, इसके आसार कम हैं। दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी भागों में उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाएँ चल रही हैं जिससे इस सप्ताह तक दिन में मौसम गर्म और शुष्क ही बना रहेगा। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फ़रीदाबाद, गुरुग्राम में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

हालांकि छिटपुट जगहों पर हल्की वर्षा की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि तापमान सामान्य से ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है और वातावरण में नमी का स्तर अभी तक कम नहीं हुआ है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जब तक मॉनसून ट्रफ दिल्ली के और करीब नहीं आती और इसको प्रभावी बनाने वाला मौसमी सिस्टम विकसित नहीं होता तब राजधानी में अच्छी बारिश देखने को नहीं मिलेगी। इस बीच उत्तर भारत से मॉनसून की वापसी भी शुरू होने का समय करीब आ रहा है।

Image credit: Viator

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES