[Hindi] पटना, भागलपुर, गया सहित बिहार में अच्छी मॉनसून वर्षा; पानी की कमी होगी पूरी

August 8, 2017 7:24 PM | Skymet Weather Team

बिहार के अधिकांश भागों में बीते लंबे से मॉनसून सुस्त था। इसके चलते बारिश की गतिविधियां राज्य के कुछ ही क्षेत्रों में सिमटी हुई थीं और ज़्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ था। हालांकि छिटपुट बारिश कुछ भागों में देखने को मिल रही थी। फिलहाल राज्य के मौसम में बदलाव आने वाला है। जल्द ही बिहार के अधिकांश हिस्सों में अच्छी वर्षा देखने को मिलेगी।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस समय मॉनसून की अक्षीय रेखा बिहार के दक्षिण से होकर गुजर रही है। यह जल्द ही उत्तर की तरफ बढ़ेगी जिससे बिहार में वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं। फिलहाल अगले 24 घंटों तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। उसके पश्चात बारिश में वृद्धि होने की संभावना है।

मॉनसून ट्रफ 24 घंटों के पश्चात बिहार के उत्तरी भागों में पहुंचेगी जिससे राज्य के अधिकतर हिस्सों में मॉनसूनी बादल दिखेंगे और बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। हमारा अनुमान है कि अररिया, किशनगंज और सुपौल सहित उत्तरी जिलों में 9 से 12 अगस्त तक कई जगह हल्की से मध्यम जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। इस दौरान शेष बिहार में भी वर्षा के आसार हैं।

[yuzo_related]

पिछले 24 घंटों के दौरान हुई बारिश का ज़िक्र करें तो सोमवार की सुबह 8.30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान सुपौल में 16.2 मिमी की मध्यम वर्षा दर्ज की गई। गया में 7.7 मिमी, पटना में 6 मिमी, पूर्णिया 3 मिमी और भागलपुर में 1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

बिहार में इस मॉनसून सीज़न में 1 जून से 7 अगस्त तक 555 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 5 प्रतिशत कम है। वर्षा के वर्तमान दौर को देखते हुए संभावना है कि राज्य में बारिश के आंकड़े बढ़कर सामान्य से ऊपर पहुँच सकते हैं। इस समय देश भर में खरीफ फसलों के लिए बारिश का पानी अमृत से कम नहीं हैं क्योंकि फसलें वानस्पतिक वृद्धि की अवस्था में। बिहार में अगले कुछ दिनों तक खेती और किसानों के लिए खुशहली बरसेगी।

Image credit: aaobihar

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES