हिमालय की तराई वाले हिस्से में स्थित पंजाब के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में पिछले कुछ समय से गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखी जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान चंडीगढ़, पटियाला, लुधियाना और अमृतसर में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड हुई है। हालांकि, राज्य के अन्य हिस्से बिल्कुल शुष्क और गर्म रहे।
इस समय, एक पश्चिमी विक्षोभ उच्च अक्षांशो से होते हुए यानि जम्मू-कश्मीर के उत्तरी भागों से होते हुए गुजर रहा है। इस प्रणाली के कारण पंजाब के उत्तर-मध्य भागों के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ही, एक ट्रफ पंजाब से हिमालय के तराई वाले भागों से होते हुए नागालैंड तक फैली हुई है। इन प्रणालियों के कारण पंजाब के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में अगले 48 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।
राज्य के चंडीगढ़, पंचकुला, पटियाला, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, कपूरथला, पठानकोट, गुरदासपुर, रूपनगर जैसी जगहों पर अगले दो दिनों तक बारिश की गतिविधियाँ होने की संभावना है। दूसरी ओर, भटिंडा, फिरोजपुर, फरीदकोट और मोगा के इलाकों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क और गर्म बना रहेगा।
Also Read In English: Chandigarh, Patiala, Ludhiana, Amritsar, Jalandhar and Pathankot to experience Monsoon showers
इसके अलावा, एक और पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे सटे आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है। यह मौसम प्रणाली पूर्वी / उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर बढ़ रही है। इस मौसम प्रणाली और इस समय बने ट्रफ रेखा के कारण पंजाब और उससे सटे हरियाणा के हिस्सों में 48 घंटों के बाद वर्षा की गतिविधियाँ बढ़ जाने के अनुमान हैं। इन तमाम मौसमी सिस्टम को देखते हुए हमारा अनुमान है कि 17 जुलाई तक मॉनसून की उत्तरी सीमा यानि एन एल एम पंजाब के कुछ और हिस्सों में बढ़ सकती है।
Image Credit: NBT
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।