[Hindi] बिहार में मॉनसून: पटना, गया, नवादा सहित दक्षिणी बिहार में होगी भारी बारिश, बीते 48 घंटों में बिजली गिरने से 43 लोगों की हुई मौत

July 25, 2019 2:08 PM | Skymet Weather Team

बिहार में पिछले 24 घंटों से अच्छी मॉनसून वर्षा हो रही है। जैसा कि स्काइमेट ने अपने पूर्वानुमान में बताया था राज्य के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बिहार के बाकी हिस्सों में भी मध्यम मॉनसून वर्षा दर्ज की गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तरी बिहार में पुर्णिया में 51.7 मिमी, सुपौल में 50.4 मिमी, पुर्णिया में 40 मिमी और फर्बेसगंज में 27 मिमी वर्षा हुई।

मॉनसून की अक्षीय रेखा उत्तरी बिहार पर बनी हुई थी जिसके चलते मॉनसून इन भागों में सक्रिय था और अच्छी बारिश रुक-रुक कर हो रही थी। यह ट्रफ अब दक्षिणी बिहार पर पहुंचेगी जिसके चलते राज्य के उत्तरी हिस्सों पर बारिश कम हो जाएगी जबकि दक्षिणी भागों में बारिश तेज़ होने की संभावना है।

अनुमान है कि अगले 48 घंटों के दौरान गया, नवादा, मुंगेर, जमुई, औरंगाबाद जैसे दक्षिणी जिलों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। पटना और गया सहित बिहार के मध्य जिलों में भी अच्छी वर्षा के आसार हैं। 48 घंटों के बाद दक्षिणी भागों में भी बारिश में कुछ कमी आएगी लेकिन रुक-रुक हल्की से मध्यम बारिश बिहार के अधिकांश भागों में जुलाई के आखिर तक जारी रहने के आसार हैं।

जुलाई में अब तक बिहार में हुई बारिश पर नज़र डालें तो उत्तरी भागों में रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश के चलते बारिश के आंकड़ों में सुधार हुआ है और यह सामान्य से 4% ऊपर पहुँच गया है। मॉनसून का पहला महीना भारत के अधिकांश राज्यों की तरह बिहार के लिए भी अच्छा नहीं रहा है। बिहार में 1 जून से 30 जून के बीच सामान्य से 41% कम वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। यानि जहां 167.7 मिमी बारिश होनी थी वहाँ मात्र 98.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी।

बिहार में वज्रपात ने ली 43 लोगों की जान

बिहार पर सक्रिय मॉनसून ने बीते 48 घंटों में 43 लोगों की जान ले ली है। राज्य से सटे झारखंड पर भी इसी दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 12 लोगों की मौत की खबर है।

Image credit: The Telegraph

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES