बीते कई दिनों से शुष्क मौसम का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश के मध्य और पश्चिमी हिस्सों में फिर से अच्छी मॉनसूनी बारिश की वापसी के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल दिखाई दे रही हैं। स्काइमेट के अनुसार बीते कई दिनों से हिमालय की तराई में बना मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी सिरा दक्षिणवर्ती हुआ है। इस समय यह उत्तर प्रदेश के बीच से गुज़र रही है। मॉनसून की अक्षीय रेखा के स्थान बदलने से उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पहले से ही बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई हैं।
बरेली में बीते 24 घंटों के दौरान 30 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। स्काइमेट का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश के अनेक हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान कहीं हल्की, कहीं मध्यम तो कहीं भारी वर्षा का अनुमान है। मॉनसून ट्रफ का पूर्वी सिरा बीते कई दिनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश के भागों में ही बना हुआ है जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर वर्षा की गतिविधियां पहले से ही हो रही हैं।
यह बारिश राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही भागों के लिए बेहद अहम हैं क्योंकि इन भागों में बारिश सामान्य से कम हुई है। 12 सितंबर तक के आंकड़ों के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 15 फीसदी कम और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 11 फीसदी कम वर्षा हुई है। हमारा अनुमान है कि आने वाले दिनों में संभावित बारिश के चलते राज्य में बारिश के आंकड़े सामान्य के आसपास पहुँच सकते हैं। यह बारिश किसानों के लिए बड़ी राहत है। धान सहित अनेक खरीफ फसलों के बेहतर विकास के लिए यह लाभप्रद होगी। विशेषकर धान की फसल के लिए इसे अमृत कहा जा सकता है।
Image Credit: thehindu.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।