बिहार के कई इलाकों में बीते 4-5 दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। इससे पहले बीते लंबे समय से बिहार में मॉनसून कमजोर रहा और विशेष बारिश नहीं हुई जिससे राज्य में सूखे जैसे हालात बने हुए थे।
जून महीने में बेहद कम वर्षा हुई और कुल बारिश का आंकड़ा औसत से 50 प्रतिशत कम के स्तर पर बना रहा। लेकिन मॉनसून ने जुलाई में रफ्तार पकड़ी और बीते कुछ दिनों की अच्छी वर्षा के चलते राज्य में बारिश में कमी का आंकड़ा 50 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत पर आ गया है।
बीते 24 घंटों के दौरान भी राज्य के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। बृहस्पतिवार की सुबह 8:30 बजे से बीते 24 घंटों के दौरान बारिश का ज़िक्र करें तो पटना में 25.8 मिलिमीटर, भागलपुर में 25.4 मिलिमीटर, मुजफ्फरनगर में 10.2 मिलिमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा गया, छपरा, पुर्णिया और सुपौल सहित अन्य भागों में हल्की वर्षा हुई।
इस समय बिहार और इससे सटे उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से ही मॉनसून यहाँ पर सक्रिय है। बिहार के अधिकांश जिलों में अगले 3-4 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।
अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगुसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगरिया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल और वैशाली जिलों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
[yuzo_related]
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश की इन संभावित गतिविधियों के चलते जून में 50 प्रतिशत से पिछड़ रहा बिहार बारिश के मामले में आगे निकल जाएगा। जुलाई में खरीफ फसलों की बुआई अपने चरम पर होती हैं इससे यह बारिश कृषि के लिए अमृत की तरह होगी।
बारिश की गतिविधियों के चलते बिहार के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है जिससे मौसम खुशनुमा बना हुआ है। आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही बना रहेगा।
Image credit:
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।