राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर तेज़ हवाओं और गरज के साथ हल्की वर्षा देखने को मिली है। इसके कारण दिल्ली-एनसीआर के तापमान में 2 से 4 डिग्री की कमी दर्ज की गयी है। जिससे यहां मौसम सुहावना बन गया है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पंजाब से दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के पास से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा गुजर रही है। इसके अलावा पाकिस्तान के उत्तरी भागों और इससे सटे हुए जम्मू-कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। जबकि मध्य प्रदेश और इसके आस-पास बसे दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इन सभी मौसमी सिस्टम के चलते दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बीते 48 घंटों के दौरान नमी की मात्रा में बढोत्तरी हुई है। वहीं कल यानि 05 जुलाई को दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून ने भी दिल्ली में दस्तक दी है। जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ-साथ सुहावना मौसम देखने को मिला।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली में दिन का मौसम बेहद गर्म और उमस भरा हो सकता है। वहीं रात में मौसम सुखद बना रहेगा। इस दौरान एक-दो स्थानों में गरज के साथ हल्की बारिश से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
Also Read In English: Pleasant weather in Delhi as temperatures drop amidst rains
इसके अलावा, इस दौरान यहां के अधिकांश भागों में 08 जुलाई तक कोई विशेष मौसमी हलचल न होने से मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।
Image Credit: GoIbibo
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।