[Hindi] उत्तर प्रदेश में फिर शुरू होने वाली है भारी मॉनसून वर्षा, बुंदेलखंड क्षेत्र में भी बरसेंगे बदरा

July 23, 2019 2:20 PM | Skymet Weather Team

उत्तर प्रदेश में जुलाई के दूसरे हफ्ते में अधिकांश इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली थी। इसके कारण राज्य के उतरी भागों में खासकर तराई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थितियां बन गयी थी। लेकिन बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश पर मॉनसून कमजोर है जिससे राज्य के ज़्यादातर शहरों में मौसम शुष्क बना हुआ है। 

स्काइमेट के मौसम विषेशज्ञों के अनुसार, जल्द ही मॉनसून की अक्षीय रेखा उत्तरी दिशा की ओर बढ़ जाएगी। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश और इससे सटे बिहार पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना है। इन मौसमी सिस्टमों के कारण आज यानि 23 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में बारिश शुरू होने के आसार हैं। वहीं कल यानि 24 जुलाई को बारिश की गतिविधियां राज्य के पश्चिमी इलाकों में भी दिख सकती हैं।

Also Read In English: Heavy rains to again lash Uttar Pradesh, no flood threat this time

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बार राज्य के लगभग सभी भागों में मॉनसून सक्रिय होगा और पूरब से पश्चिम तक तथा उत्तर से दक्षिण तक बारिश होगी। लेकिन तराई क्षेत्रों और इससे सटे नेपाल के इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इससे बहराइच, गोंडा, लखीमपुर खीरी आदि उत्तरी जिलों में नदियों के पास वाले क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना है। लेकिन हालात ज्यादा बिगड़ने का डर नहीं है।

दूसरी ओर बांदा, झाँसी, महोबा, हमीरपुर सहित बुंदेलखंड क्षेत्र में भी इस बार मॉनसूनी बौछारें गिर सकती हैं। बुंदेलखंड सहित उत्तर प्रदेश के दक्षिणी सीमावर्ती इलाके कम बारिश के कारण सूखे मौसम के संकट से परेशान हैं।

Image Credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।

OTHER LATEST STORIES