सोमवार को दिल्ली में मौसम के मिज़ाज में तबदीली आयी। पहले धूल भरी आंधी और फिर मानसूनी बारिश से मौसम ख़ुशगवार हो गया। यूं तो कई दिन से बादलों ने राष्ट्रीय राजधानी में डेरा डाला है, लेकिन कल की बारिश को शानदार कहा जा सकता है। 27 जून को हुई बारिश के बाद बाद इसे दूसरी अच्छी बारिश कहा जा सकता है।
जब से मानसून सक्रिय हुआ है, तब से लगातार रिमझिम बारिश की फुहार राजधानी को भिगो रही थी लेकिन कल हुई बारिश काफी तेज थी। पालम मौसम विज्ञान केंद्र में 36.2ºC मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सफदरजंग वेधशाला में सोमवार को सुबह 08:30 बजे से अगले 24 घंटों के दरमियान 25 मिमी बारिश दर्ज की गयी।
[yuzo_related]
बारिश से दिल्ली गुलज़ार हो उठी और दिल्ली वासियों के चेहरे खिल उठे क्यूंकि राजधानी के लोग पिछले कई दिनों से गर्म मौसम और उमस भरी गर्मी से जूझ रहे थे। दिल्ली और आस पास के इलाकों जैसे की नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के निवासियों के लिए ख़ुशी का ये दौर बरक़रार रह सकता है, क्यूंकि स्काईमेट वेदर के मुताबिक इन इलाकों में जल्द ही और बारिश हो सकती है। ख़ास बात ये है की आज होने वाली ये बारिश, कल से भी तेज हो सकती है।
स्काईमेट वेदर ने ये बात पहले भी कही थी और हम इसे फिर दोहराते हैं की कम दबाव का छेत्र हिमालय के तराई के इलाकों की तरफ बढ़ गया है और अब, अरब सागर से दक्षिण-पश्चिम हवाएं, हरियाणा और दिल्ली के ऊपर बह रही गर्म उत्तर-पश्चिमी हवाओं के साथ मिल रही हैं।
विभिन्न हवाओं के संगम की वजह से, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली एनसीआर में बादल छाये हुए हैं और इसी के चलते सोमवार की शाम को मूसलाधार वर्षा हुयी। अगर वर्तमान मौसम की बात करें तो अगले 24 घंटों के दौरान एक या दो बार गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है।
इसके बाद, दिल्ली और एनसीआर के आसमान में शुष्क उत्तर पश्चिमी हवाओं की बादशाहत होगी, इसलिए राष्ट्रीय राजधानी और इसकी आसपास के इलाकों में मौसम फिर से शुष्क हो सकता है। हालांकि, वातावरण में नमी मौजूद रहेगी, इसलिए छिटपुट बारिश की संभावनाओं को पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसके बाद कुछ दिनों के अंतराल पर, 9 या 10 जुलाई के आसपास फिर से अच्छी बारिश की उम्मीद है।
Image credit: Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।