[Hindi] शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में हुई भारी बारिश, शुक्रवार को और होगी वर्षा

September 6, 2018 7:34 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को लगातार छठे दिन भारी बारिश हुयी जिससे मौसम ख़ुशगवार बना हुआ है।

दिन की शुरुआत बादलों के साथ हुयी और दोपहर में भी मौसम खुशगवार था। शाम को 4 बजे के इर्द-गिर्द मौसम में अचानक तब्दीली आनी शुरू हुयी जब गहरे काले बादल आसमान में छाने लगे।

स्काईमेट वेदर के मुताबिक बारिश भरे ये बादल पश्चिम उत्तर प्रदेश से होते हुये यहां पहुंचे और दिल्ली एनसीआर के पूर्वी इलाके सबसे पहले वर्षा से सराबोर हुये। उसके बाद धीरे-धीरे बारिश ने पूरी राष्ट्रीय राजधानी को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, अक्षरधाम, मयूर विहार, ओखला, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, आश्रम, लाजपत नगर, हौज खास, ग्रेटर कैलाश, सफदरजंग, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, कनॉट प्लेस और साकेत जैसे इलाकों में तेज बारिश हुयी। बारिश की प्रकृति असमान रही यानि अलग-अलग जगहों पर इसकी तीव्रता भिन्न रही। फिर भी बारिश की मौजूदगी देर तक देखने को मिली।

वर्तमान में, शहर भर में मौसम बेहद सुहाना बना हुआ है। दोपहर के दौरान तापमान में जरूर कुछ वृद्धि देखी गई थी लेकिन बारिश की शुरुआत होते ही इसमें तेजी से गिरावट आयी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बारिश की मौजूदगी यहां बनी तो नहीं रहेगी, लेकिन हम शुक्रवार को भी कुछ इसी तरह, दिल्ली एनसीआर में बरसात की उम्मीद कर सकते हैं।

उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में मानसून की अक्षीय रेखा बनी हुयी है। इसके साथ ही हरियाणा और आस-पास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का छेत्र भी मौजूद है।इसके साथ, कम से कम अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने के लिए मौसम की स्थिति अनुकूल बनी रहेगी, लेकिन इसकी तीव्रता में कमी आयेगी।

OTHER LATEST STORIES