[Hindi] मॉनसून अगले 10 दिन रहेगा सक्रिय, निम्न दबाव के क्षेत्र से देश के अधिकांश हिस्सों में होती रहेगी अच्छी बारिश

July 28, 2019 8:11 PM | Skymet Weather Team

दक्षिण पश्चिम मॉनसून इस समय देश के कई हिस्सों में सक्रिय है और मध्य तथा पश्चिमी भागों में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। पिछले दिनों से बढ़ी बारिश के चलते ही देश में कुल बारिश में कमी के आंकड़ों में सुधार हुआ है और यह 27 जुलाई को 13% पर आ गया, जो कुछ ही दिन पहले 19% पर था।

अच्छी खबर यह है कि मॉनसून अगले 10 दिनों के दौरान सक्रिय रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों के दौरान एक के बाद एक निम्न दबाव के क्षेत्र विकसित होते रहेंगे। जिससे देश के अधिकांश भागों में मॉनसून प्रभावी बना रहेगा और बारिश का मौसम बना रहेगा।

इससे पहले 26 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ था जो पश्चिम बंगाल होते हुए देश के जमीनी हिस्सों पर पहुंचा। इसी सिस्टम के प्रभाव से मॉनसून की रेखा दक्षिण की ओर आई, जो हिमालय के तराई क्षेत्रों में थी। हालांकि अब यह निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर मॉनसून की अक्षीय रेखा में मिल गया है।

Read this in English: SERIES OF LOW PRESSURE AREAS TO KEEP MONSOON 2019 ACTIVE OVER INDIA FOR NEXT 10 DAYS

इस बीच एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों में विकसित हुआ है। यह सिस्टम धीरे-धीरे प्रभावी होगा और उम्मीद है कि 30 या 31 जुलाई को यह निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाएगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह सिस्टम भी पिछले सिस्टम के रास्ते ही निकलेगा। लेकिन जैसे ही यह मध्य भारत पहुंचेगा उसके बाद उत्तर तथा उत्तर पश्चिमी भारत की तरफ निकल जाएगा।

इसलिए पिछले सिस्टम से अलग यह सिस्टम उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश देगा। मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय अपनी सामान्य स्थिति से अलग राजस्थान और मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। जब निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम भारत में पहुंचेगा तब ट्रफ भी मैदानी भागों में आ जाएगी, जिससे 30 और 31 जुलाई को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर पश्चिम भारत में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।

इस बीच देश के मध्य और पूर्वी भागों में रुक-रुक कर मॉनसून वर्षा होती रहेगी। साथ ही पश्चिमी तटों पर महाराष्ट्र से कर्नाटक तक विकसित होने वाली रेखा भी सक्रिय होगी जिससे तटीय कर्नाटक और मुंबई सहित कोकण-गोवा क्षेत्र में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी।

यही नहीं अनुमान है कि 4 अगस्त के आसपास एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में फिर से विकसित होगा, जो मॉनसून को सक्रिय बनाए रखने में मदद करेगा। यह सिस्टम भी पिछले दोनों सिस्टमों की तरह ही देश के मध्य क्षेत्रों की तरफ आएगा। इसके चलते उम्मीद है कि जुलाई की तरह ही अगस्त का आगाज भी अच्छी मॉनसूनी बौछारों के साथ होगा।

Image credit: IndiaTV

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES