[Hindi] दिल्ली में मॉनसून वर्षा जारी, सप्ताहांत में मूसलाधार वर्षा के आसार

July 15, 2016 2:09 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली में मॉनसून बौछारों का क्रम जारी है। शुक्रवार की दोपहर से ही दिल्ली और आसपास के भागों में अच्छी बारिश हो रही है। इससे पहले बृहस्पतिवार को भी लगातार तीसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के भागों में बारिश रिकॉर्ड की गई। हालांकि बीते 24 घंटों के दौरान बारिश की तीव्रता में व्यापक बढ़ोत्तरी देखने को मिली और शहर के अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। बृहस्पतिवार की सुबह 8:30 बजे से बीते 24 घंटों के दौरान पालम में 33 मिलीमीटर और सफदजंग में 24.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

स्काइमेट ने पहले ही अनुमान व्यक्त किया था कि मॉनसून की अक्षीय रेखा के उत्तरवर्ती होते ही दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में मौसम करवट लेगा और अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय राजस्थान से दिल्ली होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।

वर्तमान मौसमी परिदृश्य के अनुसार बारिश की यह गतिविधियां अगले 3 दिनों तक जारी रह सकती हैं। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार शुक्रवार की शाम और रात को भी राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को रुक-रुक कर बारिश का दीदार होता रहेगा। उससे पश्चात बारिश में व्यापक रूप में बढ़ोत्तरी होगी और सप्ताह के अंत में दिल्ली और इसके आसपास के शहरों में कई जगहों पर मूसलाधार वर्षा दर्ज की जाएगी।

दिल्ली में इस बार बारिश उम्मीदों के अनुरूप हो रही है। आंकड़े इस बात के गवाह भी हैं। राजधानी में अब तक 130.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि पूरे जुलाई महीने में औसतन 187.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जाती है। अगले कुछ दिनों के दौरान अच्छी बारिश की संभावना को देखते हुए हमारा अनुमान है कि जल्द ही सामान्य की सीमा को दिल्ली की बारिश पार कर लेगी।

Image credit: The Hindu

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

 

OTHER LATEST STORIES