[Hindi] दिल्ली में 7 वें दिन भी बारिश जारी; सप्ताहांत में और होगी बरसात, मौसम रहेगा सुहाना

September 7, 2018 4:16 PM | Skymet Weather Team

शुक्रवार को भी, यानि लगातार सातवें दिन, दिल्ली में बारिश जारी रही। सप्ताह के आखिरी कामकाजी दिन, खुशगवार मौसम की वजह से, दिल्ली वालों की बाछें गिल गयी हैं। और मानो इतना ही काफी नहीं है, मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जताया है की अभी सप्ताहांत में और बारिश होने की उम्मीद है।

सुबह के दौरान ही आसमान में बादलों की मौजूदगी साफ देखी जा रही थी। सफदरजंग और पालम मौसम विज्ञान केंद्र में कुछ जगहों पर गरज के साथ बौछारें पड़ीं।

हालांकि, दोपहर बाद आकाश में काले घने बादल छा गए और फिर बरसात शुरू हो गयी। गुरुवार के विपरीत जहां राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वी हिस्सों में ज्यादा बारिश देखी गई, शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के लगभग सभी इलाकों में भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।

लेकिन जैसा कि पहले भी उल्लेख किया गया है, बारिश की प्रकृति अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग हुयी। जहाँ बहुत से इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गयी वहीँ कुछ जगह हल्की बारिश हुई। बादलों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा अनुमान है की बारिश अभी कुछ और घंटों तक जारी रहेगी।

इस प्रकार, शाम के समय और रात में मौसम बेहद खुशगवार रहने की उम्मीद है। बादलों की वजह से तापमान में पहले ही कमी दर्ज की जा चुकी है, जो 28 डिग्री सेल्सियस के इर्द-गिर्द बना हुआ था।

ये बारिश इसलिए हुई है क्योंकि हरियाणा पर चक्रवाती हवाओं का छेत्र बना हुआ है और छत्तीसगढ़ में डिप्रेशन सक्रिय है। दोनों ही मौसम प्रणालियों को मानसून की अक्षीय रेखा का साथ मिला, जो दिल्ली एनसीआर के नजदीक से होते हुए आगे बढ़ रहा है।

मौसम वैज्ञानिको के अनुसार इन मौसम प्रणालियों की वजह से शनिवार और रविवार को भी दिल्ली और आस पास के इलाकों, जैसे की नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुड़गांव में बारिश होने की पूरी संभावना है, क्यूंकि परिस्थितियां बारिश के लिए अनुकूल बनी हुई हैं।

सुबह और रात के के दौरान मौसम आम तौर पर खुशगवार रहेगा। इसके मद्देनजर, अधिकतम तापमान सामान्य औसत से नीचे बना रहेगा।

OTHER LATEST STORIES