स्काइमेट के अनुमानों को सही साबित करते हुये मुंबई में जून में अब तक 1000 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि महीना पूरा होने में अभी 7 दिन बाकी है। मुंबई में जून 2015 में अब तक 1040 मिमी बारिश दर्ज की गई है जिससे 1971 में अब तक की सर्वाधिक बारिश का रेकॉर्ड टूट गया है। 1971 में 1037.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
कुछ दिनों की राहत के बाद मॉनसूनी बारिश ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को शहर में जहां दिन भर हल्की बारिश होती रही वहीं, मंगलवार की सुबह भारी बारिश ने मुंबई को एक बार फिर से भिगोया। सोमवार की सुबह 8:30 से बीते 24 घंटों के दौरान 89 मिमी बारिश हुई, जिसमें से अधिकतम बारिश मंगलवार की सुबह 5:30 से 8:30 के बीच दर्ज की गई।
मॉनसून से जुड़े ताज़ा अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें
स्काइमेट के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार मुंबई में मंगलवार को भारी से अति भारी बारिश दिन भर होती रहेगी। अरब सागर में बना डिप्रेशन धीरे-धीरे गुजरात के तटों के करीब पहुंचेगा, जिससे मुंबई में बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे और बढ़ने की आशंका है। इससे पहले महज़ 5 दिनों में ही 789 मिमी की भीषण बारिश ने मुंबई को मुश्किल में डाल दिया था। 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश का रेकॉर्ड भी इसी दौरान टूटा। 20 जून 2015 को 283 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 24 जून 2007 की रेकॉर्ड 209 मिमी की बारिश से अधिक है।
Image Credit : Ravi Tiwari