पंजाब और हरियाणा में पिछले 2-3 दिनों से मध्यम से भारी बारिश हो रही है। बारिश की यह गतिविधियां अमृतसर, लुधियाना, चंडीगढ़, अम्बाला और यमुना नगर समेत राज्य के उत्तरी जिलों तक ही सीमित रही। इसके अलावा रोहतक और हिसार में भी हल्की बारिश देखने को मिली।
कल यानि रविवार 14 जुलाई की सुबह 08:30 बजे से जालन्धर में 39 मिलीमीटर, अम्बाला में 31.8 मिमी, अमृतसर में 31.3 मिमी, कपूरथला में 27.5 मिमी, चंडीगढ़ में 18.1 और पटियाला में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, एक मॉनसून ट्रफ जो कि हिमालय के तराई इलाकों से होते हुए गुजर रही थी, अब दक्षिणी दिशा की ओर बढ़ गयी है। इसके कारण अगले कुछ दिनों के दौरानपंजाब और हरियाणाके दक्षिणी और मध्य जिलों समेत अधिकांश इलाकों में गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं।
वहीं अगले 24 घंटों के दौरान हिसार, सिरसा, रोहतक, कुरुक्षेत्र, बठिंडा, अमृतसर, चंडीगढ़, पटियाला, लुधियाना, पठानकोट में गरज के साथअच्छी बारिशदेखने को मिल सकती है। इसके अलावा अगले 2-3 दिनों के दौरान इन दोनों राज्यों में मॉनसून की प्रगति के साथ ही रुक-रुककर बारिश जारी रहने की संभावना है।
Also Read In English: Typical Monsoon rains likely in Punjab and Haryana in next 24 hrs, weather to turn comfortable and pleasant
पंजाब और हरियाणा में होने वाली बारिश की इन हलचलों सेअधिकतम तापमानघटकर 34 से 36 डिग्री तक पहुंचने के साथ ही यहां के लोगों के लिए मौसम सुहावना बन जायेगा।
वहीं बारिश के आंकड़ों पर नज़र डालें तो दोनों ही राज्यों में अब तक बारिश में कमी देखने को मिली है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों के दौरान होने वाली बारिश के आंकड़ों में थोड़ा सुधार होने की उम्मीद है।
Image Credit: DNA India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।