[Hindi] दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की लुकाछिपी, 28 अगस्त तक अचानक आती रहेंगी बौछारें

August 26, 2019 12:33 PM|

Delhi monsoon rains_DNA India 1200

उत्तर भारत के मैदानी भागों में आने वाले दो-तीन दिनों के दौरान मॉनसून का प्रदर्शन कमजोर रहने की संभावना है। हालांकि जिस तरह से रविवार को दिल्ली और इससे सटे शहरों में नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में अच्छी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं। दिल्ली-एनसीआर में संभावना है कि 26 से 29 अगस्त के बीच मौसम का कुछ ऐसा ही मिजाज़ रहने के आसार हैं।

मॉनसून ट्रफ अब हिमालय के तराई क्षेत्रों से दक्षिण में राजस्थान पर पहुंच गई है। साथ ही उत्तर भारत में अन्य कोई मौसमी सिस्टम नहीं है जो उत्तर भारत के मैदानी भागों में मौसम को बदल सके यानी बारिश दे सके। लेकिन मध्य प्रदेश पर एक के बाद एक आ रहे मौसमी सिस्टम और उत्तरी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही मॉनसून ट्रफ के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र हवाएं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नोएडा और गाजियाबाद तक पहुंच रही हैं।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें विडियो: 

<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>

दिल्ली भी इन हवाओं के दायरे में होगी जिसकी वजह से 28 अगस्त तक दिन में कभी भी अचानक बारिश वाले घने बादल विकसित हो सकते हैं। कुछ स्थानों पर हल्की तो कहीं-कहीं थोड़े समय के लिए तेज बौछारें गिरने की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता। दिल्ली तथा एनसीआर में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक मौसम मुख्य शुष्क हो जाएगा।

जैसा कि हम सभी जानते हैंदिल्ली और एनसीआर में वर्ष 2019 के मॉनसून ने बहुत अच्छी बारिश नहीं दी है।जून में इस साल कम बारिश के कई रिकॉर्ड टूटे। दिल्ली में जितनी बारिश होती है जून में उससे 98 फ़ीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई। जुलाई में हालात कुछ बदले लेकिन जून की कमी की भरपाई करने में यह नाकाम रहा।

दिल्ली अब भी 28% वर्षा से पीछे है। सितंबर में भले सामान्य मॉनसून वर्षा हो जाए लेकिन इस कमी की भरपाई होना मुश्किल लग रहा है। मॉनसून सीजन में कम बारिश के कई नुकसान हैं। एक वनस्पतियां विकसित नहीं हो पाती हैं और भूमिगत जल स्तर में वृद्धि नहीं होती है। उसके बाद बारी आती है प्रदूषण की जो अच्छी बारिश के चलते साफ होता है लेकिन जब बारिश कम होती है तब हवाओं में घुला प्रदूषण का जहर साफ नहीं हो पाता और दिल्ली वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Image credit: DNA

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।

 

 

Similar Articles

thumbnail image
होली पर कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा समेत कई शहरों का मौसम पूर्वानुमान

रंगों के त्योहार होली पर मौसम का मिजाज अलग-अलग शहरों में भिन्न रहेगा। कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है, तो कुछ शहरों में चटख धूप खिली रहेगी। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा, हरियाणा, केरल और उत्तराखंड के लिए होली का मौसम कैसा रहेगा।

posted on:
thumbnail image
पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय, हिमालयी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

इस बार मार्च में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है, जिससे पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों दोनों में प्रभाव देखने को मिलेगा। जहां हिमालयी राज्यों में बर्फबारी की कमी दूर होगी, वहीं उत्तर भारत के किसान ओलावृष्टि और बारिश के कारण सतर्कता बरतने की जरूरत होगी।

posted on:
thumbnail image
[Hindi] सम्पूर्ण भारत का मार्च 12, 2025 का मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।सिक्किम और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। तमिलनाडु और पंजाब में हल्की बारिश होने की संभावना है।

posted on:
thumbnail image
रंगों के साथ बरसेंगे बादल, इस बार होली पर कई राज्यों में होगी बारिश

आमतौर पर, इस मौसम में होली के समय गर्मी महसूस की जाती है। लेकिन साल 2025 इसमें अपवाद साबित हो सकता है, क्योंकि इस बार देश के कई शहरों में होली के दौरान बारिश होने की संभावना है। खासकर उत्तरी मैदानी इलाकों में इस समय बारिश बहुत कम होती है, लेकिन इस बार मौसम कुछ अलग रहने वाला है।

posted on: