[Hindi] मध्य प्रदेश पर मॉनसून मेहरबान; अगले कुछ दिन होगी अच्छी बारिश

August 9, 2018 12:16 PM | Skymet Weather Team

मध्य प्रदेश पर मॉनसून की हलचल बढ़ गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के लगभग सभी भागों में अच्छी बारिश देखने को मिली। राज्य के अधिकांश हिस्सों पर घने बादल बने हुए हैं और मॉनसूनी हवाएँ चल रही हैं। मौसम में यह बदलाव छत्तीसगढ़ पर बने गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण आया है, जो कल उत्तरी छत्तीसगढ़ पर था और आज पूर्वी मध्य प्रदेश पर पहुँच गया है।

इसके प्रभाव से पिछले 24 घंटों के दौरान धार में 41 मिमी, जबलपुर में 37 मिमी, होशंगाबाद में 33 मिमी, पंचमढ़ी में 32 मिमी, गुना में 31 मिमी, रायसेन 28 मिमी, सागर में 27 मिमी, उमरिया में 25 मिमी, भोपाल में 17 मिमी और सीधी में 13 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। निम्न दबाव पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ता रहेगा और अगले 24 घंटों में कमजोर हो जाएगा। लेकिन मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों पर इसका प्रभाव 48 घंटों तक जारी रहेगा।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार भोपाल, उज्जैन, गुना, सागर, दमोह, रतलाम, होशंगाबाद, सिवनी, देवास सहित आसपास के शहरों में 9 और 10 अगस्त को अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी। उसके बाद पश्चिमी और मध्य भागों में 11 अगस्त से बारिश कम हो जाएगी क्योंकि मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी सिरा मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश पर पहुँच जाएगा।

निम्न दबाव का क्षेत्र जैसे-जैसे कमजोर होगा, मॉनसून ट्रफ पश्चिमी मध्य प्रदेश से उत्तरी दिशा में चली जाएगी। लेकिन मॉनसून ट्रफ पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर 11 अगस्त के बाद भी बनी रहेगी जिससे 11 अगस्त से सीधी, रीवा, उमरिया, जबलपुर, दमोह, खजुराहो, सहित पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भागों में अच्छी बारिश फिर से शुरू होगी।

Image credit: The Hindu

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES