उत्तर प्रदेश और बिहार में मॉनसून बीते कई दिनों से बारिश दे रहा है। इसलिए दोनों राज्यों में बारिश में कमी अब सुधरती दिखाई दे रही है। जुलाई के पहले पखवाड़े तक उत्तर प्रदेश और बिहार में जहां बारिश सामान्य से 50 प्रतिशत कम हुई थी वहीं अब कुछ हिस्सों में यह सामान्य से ऊपर पहुँच गई है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दोनों राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है जिससे इन आंकड़ों में और सुधार दिखाई देगा।
इस समय मॉनसून की अक्षीय रेखा हिमालय के तराई क्षेत्रों में है। साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र भी बना हुआ है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्रों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो गया है। इन सभी मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों के अलावा बिहार के सभी भागों में अगले 3-4 दिनों के दौरान अच्छी बारिश होने की संभावना है।
लखनऊ, बरेली, बहराइच, गोंडा, बस्ती, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, जौनपुर, इलाहाबाद और वाराणसी सहित मध्य और पूर्वी भागों के शहरों में कई जगहों पर मध्यम वर्षा हो सकती है जबकि कुछ भागों में भारी बारिश की भी संभावना है। इसके चलते बहराइच, रामपुर और आसपास के कुछ शहर जलमग्न हो सकते हैं। कहीं-कहीं नदियां उफान पर होंगी और बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।
[yuzo_related]
बिहार में बीते कुछ दिनों से उत्तर और पूर्वी हिस्सों में वर्षा हो रही है। लेकिन वर्तमान में बने मॉनसून सिस्टमों के चलते राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी। पटना, गया, भागलपुर, सितामढ़ी, मधुबनी, आरा, छपरा सहित लगभग सभी शहरों में अगले 4-5 दिनों के लिए रुक-रुक कर वर्षा होने का अनुमान है।
बिहार में 1 जून से 1 अगस्त के बीच कुल 405 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 22 प्रतिशत कम है। इसी तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 16 फीसदी कम बारिश हुई है। अगले कुछ दिनों के दौरान इन भागों में अच्छी बारिश की संभावना को देखते हुए अनुमान है कि आंकड़ा सामान्य के आसपास पहुँच जाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुई अच्छी बारिश के चलते आंकड़ा पहले ही सामान्य से 8 फीसदी ऊपर के स्तर पर पहुँच गया है।
Image credit: The Telegraph
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।