[Hindi] गुजरात में मॉनसून रहा मेहरबान, राज्य के कुछ स्थानों पर आगे भी अच्छी बारिश की उम्मीद

September 12, 2019 1:46 PM | Skymet Weather Team

गुजरात में पिछले कई दिनों से बाढ़ का कहर जारी है। लगातार हो रही अच्छी मॉनसून बारिश कि वजह से इस सीज़न में अभी तकराज्य में 32 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज हुई है। लेकिन, सब डिविजन के अनुसार देखा जाए तो गुजरात के लिए यह आंकड़ा 22 प्रतिशत है तथा सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में अब तक के आंकड़ो के अनुसार 46 प्रतिशत अधिक वर्षा रिकॉर्ड कि गई है।

हालांकि राज्य में हो रही बारिश से अब धीरे- धीरे कमी नज़र आएगी।  इससे सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एक बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इसके बावजूद पिछले 24 घंटों के दौरान पोरबंदर में 48 मिमी तथा सूरत में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें विडियो:

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अब गुजरात में बारिश कम हो जाएगी। क्यूंकि, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र जो कि गुजरात पर बना हुआ हुआ था वो अब कमजोर होकर पश्चिमी दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। हालांकि, विंड शीयर ज़ोन अभी भी 23 डिग्री अक्षांश पर विकसित है।

इस प्रणाली के कारण सौराष्ट्र और कच्छ में बारिश काफी कम हो जाएगी। लेकिन भुज, नालिया, द्वारका, कांडला, धार, जामनगर और पाटन के हिस्सों में मौसम लगभग शुष्क हो जाएंगे । इसके अलावा, राज्य के वडोदरा, गांधीनगर, मेहसाणा, साबरकांठा और अहमदाबाद में भी बारिश की गतिविधियां में मामूली कमी देखी जा सकती है।

Also, Read In English: Will flooding rains take a backseat in Gujarat anytime soon  

हालांकि, गुजरात के दक्षिणी जिलों जैसे सूरत, वलसाड, नवसारी, महुवा, भावनगर, डांग, तापी, छोटा उदयपुर और अमरेली के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रह सकती है। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ अगले दो से तीन दिनों तक बारिश जारी रहेगी।

Image Credit: The Hindu Business Line

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें । 

OTHER LATEST STORIES