[Hindi] मॉनसून 2020: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में फिर लौटेंगी मॉनसूनी फुहारें, पहाड़ों पर भी होगी भारी वर्षा

August 25, 2020 1:21 PM | Skymet Weather Team

वर्ष 2020 में मॉनसून का प्रदर्शन समूचे भारत में यूं तो औसत से बेहतर रहा है लेकिन उत्तर पश्चिम और उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में कई इलाके ऐसे हैं जहां पर अगस्त के मध्य तक बारिश सामान्य से नीचे थी। पर्वतीय क्षेत्र में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में बारिश में काफी कमी अभी भी बनी हुई है। अगस्त के मध्य से उत्तर भारत में मॉनसून के प्रदर्शन में कुछ सुधार दिखा और अब दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में बारिश सामान्य के करीब पहुँच गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और राजस्थान में अभी कुछ और समय लगेगा सामान्य वर्षा तक पहुँचने में।

1 जून से 25 अगस्त के बीच कहां कितनी हुई है बारिश

इस बीच एक बार फिर से देश के उत्तरी क्षेत्रों में मॉनसून करवट लेता हुआ नजर आ रहा है। बंगाल की खाड़ी पर उठा निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने लगा है। साथ ही साथ मॉनसून की अक्षीय रेखा भी पश्चिम में उत्तरवर्ती होने लगी है। मॉनसून ट्रफ जल्द ही पंजाब और हरियाणा पर पहुंचने वाली है। इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से बदलाव की आहट आज से ही मिलने लगेगी। हवा बदल जाएगी, उमस बढ़ जाएगी और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में हल्की वर्षा देखने को मिलेगी।

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां पहले से हो रही हैं। बारिश जल्द ही और बढ़ जाएगी। कल यानी 26 अगस्त से बारिश की स्थिति में समूचे उत्तर भारत में सुधार होगा और उम्मीद है कि कई स्थानों पर हल्की से मध्यम जबकि कुछ स्थानों पर तेज मॉनसून वर्षा अगले तीन-चार दिनों तक रुक-रुक कर होती रहेगी।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के तमाम शहरों के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र में और इस दौरान होने वाली बारिश से लगभग सभी क्षेत्रों में वर्षा औसत के काफी करीब पहुंच जाएगी। कुछ इलाकों में औसत से ऊपर भी पहुंचेगा बारिश का आंकड़ा।

Image Credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES