[Hindi] मॉनसून 2020: जैसलमर और बाड़मेर में अगस्त में बारिश का 10 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड, 3-4 सितंबर को फिर से अच्छी वर्षा के आसार

September 1, 2020 4:06 PM | Skymet Weather Team

राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती जिलों जैसलमर और बाड़मेर में अगस्त में व्यापक बारिश हुई है। इसके चलते दोनों जिलों में मॉनसून वर्षा सामान्य से ऊपर पहुँच गई है। 1 जून से 31 अगस्त के बीच जैसलमर में सामान्य से 24% अधिक जबकि बाड़मेर में 17% अधिक के स्तर पर पहुँच गई है बारिश। अगस्त में जैसलमर में आमतौर पर 72.2 मिमी वर्षा होती है जबकि 146.6 मिमी बारिश हुई है। इसी तरह से बाड़मेर में भी 103 मिमी औसत वर्षा के मुक़ाबले 201 मिमी बारिश हुई है।

राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती जिलों में बारिश आमतौर पर पूरे मॉनसून सीजन में भी बहुत कम होती है। गौरतलब यह भी है कि इन जिलों में मॉनसून सबसे आखिर में पहुंचता है जबकि वापसी सबसे पहले करता है। जैसलमर और बाड़मेर अर्ध सूखा क्षेत्र हैं, जिनका क्षेत्रफल लगभग 150 किलोमीटर का है।

यह दोनों ज़िले ऐसे क्षेत्र हैं जहां बारिश के मौसम में भी बारिश का अनुमान लगाया जाना कठिन होता है और बारिश सभी जगहों पर एक समान नहीं होती। जैसलमर में इस साल अगस्त में हुई बारिश पिछले 10 सालों में सर्वाधिक है। इससे पहले 2016 में 124.7 मिमी वर्षा हुई थी, जो सामान्य से अधिक थी। सबसे कम बारिश का रिकॉर्ड 2014 के अगस्त महीने में बना, जब मात्र 27.9 मिमी बारिश हुई। जबकि इतिहास में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड 1955 में बना, जब 394 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।

बाड़मेर में सबसे कम बारिश अगस्त 2015 में (मात्र 13 मिमी) हुई थी और सबसे अधिक बारिश 2016 में (228.2) मिमी हुई थी।

राजस्थान में आगे भी होगी बारिश

राजस्थान एक लगभग सभी जिलों में 3 और 4 सितंबर को बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान भी जैसलमर और बाड़मेर समेत पश्चिमी जिलों में अधिक वर्षा के आसार हैं। इस दौरान पड़ोसी जिलों पालि, नागौर, भीलवाडा और सिरोही में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी जिलों में 5 सितंबर को भी बारिश जारी रहने की संभावना है।

मॉनसून की वापसी का समय भी अब धीरे-धीरे नज़दीक आ रहा है। इसकी शुरुआत राजस्थान के पश्चिमी भागों से ही होगी। पहले मॉनसून की वापसी की सामान्य समय सीमा 1 सितंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया है। आगामी बारिश के स्पैल के बाद 10 सितंबर या उसके बाद मॉनसून की वापसी कभी भी शुरू हो सकती है।

Image Credit: The Financial Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES