[Hindi] गुजरात मॉनसून: सूरत, वलसाड, भरूच, राजकोट समेत गुजरात के कई शहरों पर मॉनसून ढाएगा कहर, कई इलाकों में बाढ़ की है आशंका

July 4, 2020 12:32 PM | Skymet Weather Team

गुजरात में ख़त्म हुआ इंतज़ार और कई इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई है। सौराष्ट्र और इससे सटे अरब सागर के ऊपर 06 से 08 जुलाई के बीच एक मॉनसून डिप्रेशन बन सकता है। दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र तथा कच्छ के हिस्सों में 04 जुलाई से भीषण मॉनसून वर्षा का दौर शुरू होने वाला है। मॉनसून का उग्र प्रदर्शन गुजरात में 09 जुलाई तक जारी रह सकता है।

संभावित मौसमी सिस्टम धीरे-धीरे गुजरात की तरफ बढ़ेगा और कई इलाकों में इतनी मूसलाधार बारिश दे सकता है जिससे शहर-शहर बाढ़ का मंज़र देखने को मिल सकता है। इस समय दक्षिणी गुजरात और उत्तरी कोंकण पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। यही सिस्टम धीरे-धीरे उत्तरी दिशा में बढ़ेगा और गुजरात के अधिकांश भागों में मौसम को बदलकर रख देगा।

तूफान बारिश से जन-जीवन होगा प्रभावित

मौसम से जुड़े मॉडल संकेत कर रहे हैं कि चक्रवाती सिस्टम 06 से 08 जुलाई के बीच डिप्रेशन की क्षमता में आ सकता है। गुजरात के दक्षिणी भागों में 04 और 5 जुलाई को मूसलाधार बारिश के साथ तूफानी रफ्तार से हवाएँ भी चलेंगी। उसके बाद बारिश सौराष्ट्र के अंदरूनी भागों और कच्छ की तरफ पहुँच जाएगी।

दक्षिणी गुजरात में खासतौर पर वापी, नवसारी, वलसाड, सूरत और भरूच में अगले दो दिन तबाही वाली बारिश की आशंका है। मॉनसून का कहर इतना जबर्दस्त हो सकता है कि सामान्य जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित होगा। जल्द ही तटीय सौराष्ट्र में भी भारी बारिश शुरू हो जाएगी। तट के साथ-साथ भावनगर, महुआ, दीव, सोमनाथ, वेरावल, पोरबंदर, द्वारका, ओखा और जामनगर में भी जलप्रलय की आशंका है।

सौराष्ट्र और कच्छ सहित उत्तरी गुजरात में भी भारी बारिश

अमरेली, जूनागढ़, और राजकोट और मध्य गुजरात में आनंद, अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर में भी भारी बारिश जल्द शुरू हो सकती है। कच्छ के भी पश्चिमी इलाकों में विशेष तौर पर नालिया, मांडवी, भुज और लखपत में मूसलाधार बारिश की संभावना है।

सौराष्ट्र और कच्छ में अब तक मॉनसून वर्षा सामान्य से अधिक हुई है। संभावित बारिश से यहाँ सामान्य से अधिक बारिश का आंकड़ा और ऊपर चला जाएगा। दूसरी ओर, गुजरात के उत्तरी हिस्सों में पालनपुर, दीसा, पाटन, बनासकांठा और साबरकांठा में भी मॉनसून की अच्छी बारिश जल्द देखने को मिलेगी।

Image credit: Patrika

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES