कोंकण-गोवा में बीते कुछ दिनों से मध्यम तथा एक-दो स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिली है। इसके अलावा विदर्भ और महाराष्ट्र के एक-दो स्थानों में भी बारिश हुई है। हालांकि अब कोंकण-गोवा के अधिकांश भागों, खासकर मुंबई के उत्तरी जिलों, ठाणे और धानु में बारिश में कमी होने की संभावना है।
हालांकि महाराष्ट्र के दक्षिणी जिलों जैसे रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में छिटपुट बारिश जारी रहने के आसार हैं। वहीं मध्य महाराष्ट्र में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दूसरी ओर विदर्भ क्षेत्र में बारिश में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, विदर्भ में 21 जून तक एक-दो स्थानों में हल्की तथा मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं 22 और 23 जून को उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और मराठवाड़ा में अच्छी बारिश हो सकती है।
इसके बाद 24 और 25 जून को कोंकण-गोवा और महाराष्ट्र में बारिश की तीव्रता में वृद्धि होने के साथ ही विदर्भ के एक-दो स्थानों में भारी जबकि मराठवाड़ा में छिटपुट बारिश होने के आसार हैं।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि, दक्षिणी कोंकण-गोवा और इससे सटे दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में मॉनसून का आगमन 22 जून तक हो सकता है। लेकिन मुंबई को मॉनसून के लिए कुछ और समय इंतज़ार करना पड़ेगा। अनुमान है कि, मुंबई में मॉनसून सामान्य से 18 दिन की देरी के साथ 26 या 27 जून तक पहुँच सकता है।
Image Credit: Skymet weather.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।