Skymet weather

[Hindi] कोंकण व गोवा में साल 2019 के मॉनसून में हुई सामान्य से 53 प्रतिशत अधिक बारिश

September 26, 2019 8:29 PM |

konkan an gua (1)

कोंकण व गोवा क्षेत्र देश के सबसे ज़्यादा बारिश होने वाले स्थानों में से एक हैं। कर्नाटक के बाद देश भर में वर्षा का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र यही कोंकण व गोवा है। जून से सितंबर तक मॉनसून के मौसम के दौरान कर्नाटक में औसतन 3174 मिमी बारिश होती है, जबकि कोंकण और गोवा में 2915 मिमी बारिश होती है।

लेकिन इस मॉनसून सीजन में कोंकण व गोवा कुछ नया रिकॉर्ड बनाने की कगार पर हैं। स्काइमेट के आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से 25 सितंबर के दौरान जहां कोंकण गोवा क्षेत्र में 2915 मिमी बारिश होती है वहाँ साल 2019 के मॉनसून ने इस क्षेत्र में 4298.3 मिमी बारिश दी है, जो सामान्य से 53 प्रतिशत से अधिक है। सितंबर का महीना खत्म होने में अभी भी कुछ दिन बाकी हैं। इसलिए उम्मीद है कि बचे हुए दिनों बारिश होने से इसका आंकड़ा और ऊपर पहुँच सकता है।

Also, Read In English : Konkan and Goa records rain in large excess this Monsoon as heavy showers keep lashing, Mumbai, Dahanu, Alibag, Ratnagiri and Mahabaleshwar

कोंकण के तटीय शहरों में जहां सबसे ज़्यादा मॉनसून वर्षा हुई है उनमें मुंबई, दहानू, अलीबाग, हरनई, रत्नागिरी, महाबलेश्वर हैं। इसमें हरनई को छोड़कर इन सभी स्थानों ने सितंबर में बारिश का 10 साल पुराना रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है।

Konkan Monsoon Performance

अच्छी वर्षा के चलते कोंकण गोवा क्षेत्र महाराष्ट्र का सबसे अधिक वर्षा वाला क्षेत्र रहा। हालांकि यह भी उल्लेखनीय है कि कोंकण गोवा में बहुत कम ही ऐसा देखने को मिला है जब बारिश में कमी रही हो। पिछले 15 वर्षों में, केवल एक बार 2015 में कोंकण गोवा क्षेत्र में बारिश सामान्य से कम रही थी।

नीचे दिए गए टेबल में पिछले 15 वर्षों का बारिश का अंतर देख सकते हैं

Konkan rain

नोट: 19 प्रतिशत बारिश सामान्य है ।

Image Credit: FirstPost 

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें । 

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें विडियो: 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try