[Hindi] मॉनसून 2018 का उत्तर प्रदेश में अचाहा प्रदर्शन; तराई क्षेत्रों में अगले 2-3 दिन बनी रहेगी बारिश

September 12, 2018 3:19 PM | Skymet Weather Team

 

उत्तर प्रदेश में मॉनसून का अब तक का प्रदर्शन कुल मिलाकर संतोषजनक रहा है। हालांकि राज्य में ऐसे लंबे दौर भी आए जब हालात सूखे जैसे बन गए थे। इसके अलावा कुछ इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश ने बाढ़ की तबाही भी मचाई। लेकिन आंकड़ों में अगर देखें तो 1 जून से 11 सितंबर तक उत्तर प्रदेश में 97 प्रतिशत बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। यानि जितनी वर्षा अब तक होनी चाहिए थी लगभग उसके आसपास 724 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। आगे भी सामान्य बारिश के आसार हैं।

दोनों अलग-अलग भागों यानि पूर्वी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मॉनसून का प्रदर्शन देखें तो पूर्वी भागों में मॉनसून कुछ कमजोर रहा और यहां सामान्य से 7% कम वर्षा हुई। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 3 फ़ीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है।

कहाँ हुई अधिक वर्षा और कहाँ रहे सूखे जैसे हालात

पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुशीनगर में सामान्य से 80 फ़ीसदी कम वर्षा हुई। यानि रिकॉर्ड आंकड़ों की मानें तो कुशीनगर में हालात सूखे के हैं। इसी तरह मऊ में 58 और देवरिया में 48 प्रतिशत कम बारिश हुई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महोबा में 52 प्रतिशत कम, गाजियाबाद में 45% कम और बुलंदशहर में सामान्य से 33% कम वर्षा इस मॉनसून सीजन में अब तक रिकॉर्ड की गई है।

सामान्य से अधिक वर्षा वाले स्थानों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कन्नौज में सबसे आगे रहा जहां सामान्य से 67 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। संत रविदासनगर में सामान्य से 62% अधिक, बाराबंकी में 43% अधिक, लखनऊ में 40 और मिर्जापुर में 35 फ़ीसदी अधिक बारिश हुई है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एटा में 53 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मथुरा में 49% और बरेली में 46% अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्य में संभावित मौसम

मॉनसून अब अपने आखिरी चरण में पहुँच गया है। इस बीच उम्मीद की जा रही है कि उत्तर प्रदेश में जुलाई और अगस्त की तरह सितंबर के बाकी दिनों में भी मॉनसून सामान्य बारिश देकर विदा होगा। इस समय मॉनसून की अक्षीय रेखा उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में है। जिसके कारण गोरखपुर, देवरिया, बहराइच, बरेली, लखीमपुर खीरी, रामपुर, सीतापुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, नजीबाबाद, बिजनौर और आसपास के अन्य शहरों में अगले दो-तीन दिनों तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बरसात देखने को मिलेगी।

राज्य के दक्षिणी शहरों जैसे वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद और कानपुर तथा लखनऊ में भी हल्की वर्षा होगी जबकि आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर सहित आसपास के शहरों में फिलहाल मौसम शुष्क हो गया है। हवाओं का रुख बदल गया है। जिससे अगले कुछ दिनों के दौरान इन भागों में बारिश की संभावना बहुत कम है।

Image credit: LiveMint

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES