Skymet weather

[Hindi] मॉनसून ने आखिरकार 4 दिन की देरी से दी अपने अंतिम पड़ाव पर दस्तक

July 19, 2019 6:05 PM |

Monsoon in India, NLM showing Monsoon covers entire country

दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून 2019, लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार आज अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंच गया है। मॉनसून सामान्यतः 15 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है लेकिन इस बार मॉनसून अपने आखिरी पड़ाव पर 4 दिन की देरी से पहुंचा है।

इस साल, भारत में मॉनसून का आगमन भी देर से हुआ था। केरल में मॉनसून ने 1 जून के बजाय 1 हफ्ते की देरी के साथ 8 जून को दस्तक दी थी।

इसके अलावा देश के अधिकांश प्रमुख शहरों में भी मॉनसून देर से पहुंचा है। मुंबई में मॉनसून ने 25 जून को पहुंचा वहीं दिल्ली वालों को मॉनसून के लिए 5 जुलाई तक इंतज़ार करना पड़ा जबकि दिल्ली में मॉनसून सामान्यतः 28 जून तक पहुंचता है।

बीते 10 वर्षों में मॉनसून के देश के अंतिम पड़ाव तक पहुंचने की तारीख़: Monsoon Coverage

भारत में मॉनसून का आगमन

बीते 10 सालों में मॉनसून सबसे देर में 2017 में 19 जुलाई को अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंचा था। वहीं मॉनसून सबसे जल्द अपने अंतिम स्थानक तक 2013 में 16 जून को पहुंचा था।

Also Read In English: Monsoon finally covers entire country, four days later than normal date

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try