[Hindi] वाराणसी में मोदी का मेगा रोड शो, चुनाव आयोग ने कहा नहीं थी इजाज़त

March 4, 2017 1:51 PM | Skymet Weather Team

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार चरम पर है। वाराणसी से लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतिनिधित्व है इसलिए भारतीय जनता पार्टी के लिए यहाँ की 8 विधानसभा सीटों पर अच्छे मार्जिन से जीत शाख का विषय बन गया है।

इस बीच इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो वाराणसी में जारी है। बीएचयू से मोदी का रोड शो शुरू हो चुका है। इस रोड शो में भारी संख्या में सड़कों पर जन समूह और बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ है। लोग 'हर हर मोदी' के नारे लगा रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्रोन कैमरे से नज़र रखी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद मंदिर से चौक, नीची बाग, मैदागिन, कोतवाली विशेश्वरगंज, गुजरात विद्या मंदिर होते हुए कालभैरव मंदिर जाएंगे। जहां वे पूजा करेंगे और उसके बाद बीएचयू पहुंचेंगे। यहाँ से बाद में श्री मोदी जौनपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वह भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगे। हालांकि जौनपुर से मोदी वापस बनारस पहुंचेगे और वहाँ भी मैदाग्नि में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस बीच खबर यह भी है कि मोदी के रोड शो को लेकर चुनाव आयोग सख्त हो गया है। वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी के मुताबिक इस रोड शो के लिए अनुमति नहीं ली गई थी फिर भी रोड शो किया गया जो चुनाव नियमों का उल्लंघन है। मोदी तीन दिन अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। प्रधानमंत्री के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मोदी सरकार के 11 मंत्री वाराणसी और आसपास के भागों में आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार करने हेतु राज्य के पूर्वी क्षेत्र के दौरे पर हैं।

उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरणों में चुनाव होने हैं। छठें चरण में 49 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 4 मार्च को सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। 7वें और अंतिम चरण के लिए सभी प्रमुख पार्टियों के नेता अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने में एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं। राज्य विधानसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में 7 जिलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को वोट डाले जाएंगे। चुनाव परिणाम 11 मार्च को आएगा।

Image credit: DNA India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES