[Hindi] साफ मौसम के बीच मिर्ज़ापुर में मोदी, माया, अखिलेश का चुनावी दंगल

March 3, 2017 11:48 AM | Skymet Weather Team

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव पर पहुँच रहा है। राज्य में कुल 7 चरणों में 5 चरण के चुनाव कराये जा चुके हैं। अगला और छठा चरण कल यानि 4 मार्च को होगा और 7वें तथा अंतिम चरण के लिए 8 मार्च को वोट डाले जाएंगे। छठें चरण के लिए प्रचार कार्य कल शाम समाप्त हो गया जबकि 7वें और अंतिम चरण के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को रिझाने के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मिर्ज़ापुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

राज्य के पूर्वी हिस्सों में मौसम इस समय साफ और सुहावना बना हुआ है। खिली धूप और सुहावनी हवाओं के चलते इन रैलियों में बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं। लोगों की भीड़ नेताओं का उत्साहवर्धन भी कर रही है। हालांकि नेताओं को सुनने के लिए इकठ्ठा होने वाला जनसमूह मतदान के समय किसको अपना मत देगा यह तो समय ही बताएगा।

एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली इस समय मिर्ज़ापुर में जारी है वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थोड़ी ही देर में ज़िले में जनता को संबोधित करने वाले हैं। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती की भी रैली मिर्ज़ापुर में आज होने वाली है। 7 वें और अंतिम चरण में मिर्ज़ापुर के अलावा गाजीपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, चंदौली, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर में मतदान होगा। इन सातों जिलों में कुल 40 विधानसभा क्षेत्र हैं।

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज 7 अलग-अलग स्थानों पर रैलियों को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की गाजीपुर में 3 और वाराणसी में 1 रैली प्रस्तावित है। जनसंख्या के लिहाज़ से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से शुरू हुआ विधानसभा चुनाव का लंबा दौर 8 मार्च को 40 सीटों पर मतदान के साथ सम्पन्न होगा और 11 मार्च को चुनाव परिणाम आएगा जो जनता के मूड का आईना होगा।

Image credit: The Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES