[Hindi] भीगने के लिए तरस रहे पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश का दौर जारी, भटिंडा में रिकॉर्ड हुई 140 मिमी बारिश

July 17, 2019 6:13 PM | Skymet Weather Team

पंजाब और हरियाणा में पिछले 3-4 दिनों से अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। इस बारिश के बाद पंजाब में 10 प्रतिशत वर्षा अधिशेष देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों के दौरान, पंजाब और हरियाणा दोनों ही राज्यों में अच्छी बारिश देखी गई।

स्काइमेट के पास उपलब्ध रेनफॉल डाटा के अनुसार, बुधवार सुबह 8.30 बजे से पिछले 24 घंटों में भटिंडा में 140 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है। बारिश की यह आंकड़ा 131 मिमी की महीने की औसत से भी ज्यादा है। इसी दौरान फ़िरोज़पुर में भी 28 मिमी के साथ भारी बारिश दर्ज की गयी।

इसके अलावा, हरियाणा में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखी गई। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई बारिश की बात करें तो, सिरसा में 65 मिमी तथा हिसार में 64 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मुख्यतः दो ऐसे मौसमी प्रणाली है जिनकी वजह से पंजाब और हरियाणा में बारिश हो रही है। पहली सिस्टम हैं पंजाब और उसके आसपास के इलाकों में बन चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र और दूसरी है राजस्थान से पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश होते हुए पूर्वोत्तर भारत तक फैला ट्रफ रेखा।

यह दोनों मौसमी सिस्टम आगे भी इस क्षेत्र में बनी रहेगी। इसके कारण राज्य में अगले 48 घंटों तक मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। जबकि, इस दौरान पठानकोट, होशियारपुर और पंचकूला में भारी बारिश के अनुमान हैं।

इस बीच, मॉनसून की उत्तरी सीमा यानि एन एल एम ने प्रगति के साथ पूरे पंजाब और हरियाणा के भागों को कवर कर लिया।

Image credit: Times of India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES