[Hindi] उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भारी वर्षा के आसार, तापमान में बड़ी गिरावट की संभावना

January 15, 2020 7:23 PM|

up rains (2)

दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश दर्ज की गई। स्काइमेट के पास उपलब्ध बारिश के आंकड़ों के अनुसार बांदा में 14 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। बांदा में आमतौर पर जनवरी में बारिश नहीं होती है। फतेहपुर में 6 मिमी, हमीरपुर, झाँसी, बरेली और ओराई में भी हल्की बारिश कुछ स्थानों पर दर्ज की गई। आज यानि 15 जनवरी को भी दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 16 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास बना रहेगा। जिसके प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है।

16 जनवरी को जिन हिस्सों में सबसे अधिक बारिश के आसार हैं उनमें बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, मेरठ, बुलंदशहर, शाहजहाँपुर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हमीरपुर और बांदा जैसे ज़िले शामिल हैं। इन शहरों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ ओले भी गिर सकते हैं।

अनुमान है कि 16 जनवरी की देर रात तक बारिश की गतिविधियां पूर्वी उत्तर प्रदेश में बढ़ सकती हैं और 17 जनवरी कोबहराइच, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर,प्रयागराज और वाराणसी में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

English Version: Rain likely in Bijnor, Bareilly, Meerut and Muzaffarnagar today, intense spells expected on Jan 16

उत्तर प्रदेश के लिए जनवरी का महीना बारिश के लिहाज में काफी अच्छा रहा है। 1 से 14 जनवरी तक के पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 144 प्रतिशत अधिक जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश में 156 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।

Image credit: Times Of India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर का मौसम पूर्वानुमान जानने के लिए देखें वीडियो

Similar Articles

thumbnail image
पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय, हिमालयी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

इस बार मार्च में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है, जिससे पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों दोनों में प्रभाव देखने को मिलेगा। जहां हिमालयी राज्यों में बर्फबारी की कमी दूर होगी, वहीं उत्तर भारत के किसान ओलावृष्टि और बारिश के कारण सतर्कता बरतने की जरूरत होगी।

posted on:
thumbnail image
[Hindi] सम्पूर्ण भारत का मार्च 12, 2025 का मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।सिक्किम और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। तमिलनाडु और पंजाब में हल्की बारिश होने की संभावना है।

posted on:
thumbnail image
रंगों के साथ बरसेंगे बादल, इस बार होली पर कई राज्यों में होगी बारिश

आमतौर पर, इस मौसम में होली के समय गर्मी महसूस की जाती है। लेकिन साल 2025 इसमें अपवाद साबित हो सकता है, क्योंकि इस बार देश के कई शहरों में होली के दौरान बारिश होने की संभावना है। खासकर उत्तरी मैदानी इलाकों में इस समय बारिश बहुत कम होती है, लेकिन इस बार मौसम कुछ अलग रहने वाला है।

posted on:
thumbnail image
धीमी होती हवाएं लाएंगी गर्मी, उत्तर और मध्य भारत में बढ़ेगा तापमान, फसलों पर होगा असर

पश्चिमी विक्षोभ और दबाव परिवर्तन के चलते हवाओं की गति में उतार-चढ़ाव हो रहा है। तेज़ हवाओं के कारण फसलों को नुकसान हुआ है, लेकिन अब जब हवाएं शांत हो रही हैं, तो तापमान बढ़ने लगेगा। होली के दौरान पंजाब और हरियाणा में बारिश की संभावना है, लेकिन तापमान गर्म बना रहेगा। इस बदलते मौसम का असर न सिर्फ कृषि पर बल्कि जल संसाधनों पर भी पड़ेगा।

posted on: