उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है। अगले 12 से 18 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश इलाकों में मॉनसून प्रभावी रहेगा और सभी स्थानों पर मध्यम तो कुछ क्षेत्रों में भारी बौछारें गिर सकती हैं। तेज़ बारिश की स्थिति में उत्तराखंड के कई इलाकों में अचानक बाढ़ आने की भी आशंका है। इसके अलावा भूस्खलन भी आम जनजीवन को प्रभावित कर सकता है। आशंका है कि मॉनसून में हलचल के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में आवागमन बाधित हो सकता है क्योंकि रास्ते बंद हो जाएंगे।
बद्रीनाथ, केदारनाथ, चमोली, हरिद्वार, देहारादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी और गढ़वाल में अगले 24 घंटों तक मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। भारी बारिश को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि बद्रीनाथ और केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो सकता है।
स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जम्मू कश्मीर के उत्तरी भागों पर एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है और मैदानी इलाकों में हरियाणा के उत्तरी भागों पर एक चक्रवाती क्षेत्र प्रभावी है। इनके अलावा उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश पर एक चक्रवाती क्षेत्र दिखाई दे रहा है। इन सभी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से उत्तर भारत के पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में तेज़ बारिश की संभावना बनी है।
Read this in English: HEAVY RAIN IN UTTARAKHAND MAY BLOCK BADRINATH- KEDARNATH HIGHWAY DURING NEXT 12 TO 18 HRS
उत्तराखंड के ज्यादातर भागों में बीते कई दिनों से रुक-रुक कर हल्की से मध्यम मॉनसूनी वर्षा जारी है। लेकिन एक साथ पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बने मौसमी सिस्टमों के कारण बारिश की गतिविधियां तेज होने वाली हैं और अगले 24 घंटों के दौरान अच्छी बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आएगी।
पिछले दिनों से हो रही हल्की से मध्यम वर्षा के बावजूद उत्तराखंड में बारिश के मामले में पीछे है। राज्य में 1 जून से 31 अगस्त के बीच सामान्य से 25% कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। आने वाले दिनों में अच्छी वर्षा की संभावना से उम्मीद की जा सकती है कि बारिश में कमी की स्थिति में कुछ सुधार होगा।
Image credit: IB Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।