अमृतसर सहित पंजाब के कई शहरों में बीते 1 सप्ताह से दिन में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी लेकिन आज की सर्दी ने पिछले दिनों की सर्दी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जिस समय उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही थी उस दौरान पंजाब के उत्तरी शहरों में घना कोहरा छाने लगा था। घने कोहरे के चलते ही बीते लगभग 1 सप्ताह से अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा था।
आज पंजाब के अमृतसर में इस सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान सामान्य से काफी नीचे रिकॉर्ड रहे। न्यूनतम तापमान गिरते हुए सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे फ्रीजिंग प्वाइंट के करीब (2 डिग्री सेल्सियस) पहुंच गया। वहीं बुधवार, 16 दिसंबर, 2020 को अधिकतम तापमान भी इस सर्दी का सबसे कम तापमान (8.2 डिग्री सेल्सियस) रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 13 डिग्री सेल्सियस कम है।
घने कोहरे के चलते अमृतसर में दृश्यता में सुधार नहीं हुआ। अधिकतम दृश्यता दोपहर में 11:00 से 2:00 के बीच दर्ज की गई जो कि 300 मीटर थी। 24 घंटों की अवधि में दृश्यता 300 मीटर से ऊपर नहीं आई। यही वजह है कि सूरज की रोशनी धरती तक नहीं पहुंच पाई और सर्द हवाओं के चलते लगातार गिर रहा तापमान ऊपर नहीं जा सका।
बीते 10 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह चौथा मौका होगा जब अधिकतम तापमान दिसंबर महीने में 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है। यह तीन अवसर रहे हैं 2019 (8.2 डिग्री), 2014 (8.4 डिग्री) और 2012 (9.4 डिग्री)।
वर्तमान मौसम की स्थितियों के आधार पर यह अनुमान है कि उत्तर पश्चिमी सर्द हवाओं का प्रभाव अमृतसर समेत पंजाब के लगभग सभी शहरों में अगले चार-पांच दिनों तक बना रहेगा जिससे कम से कम 20 दिसंबर तक दिन और रात के समय जारी भयंकर ठंड में बड़े बदलाव की संभावना फिलहाल नहीं है।
हालांकि 18 दिसंबर से हवाओं की रफ्तार कुछ बढ़ेगी जिससे कोहरा कम होने लगेगा और दिन का तापमान जरूर बढ़ेगा लेकिन रात के तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है जिससे सप्ताह के आखिर तक पहुंचते-पहुंचते अमृतसर समेत आसपास के उत्तरी जिलों में पाला भी पड़ने की आशंका है।
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।