[Hindi] लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद में चढ़ा पारा जबकि गोरखपुर, बहराइच में हाड़ कँपाती सर्दी जारी

January 16, 2018 5:00 PM|

Cold-wave in Uttar Pradeshउत्तर प्रदेश में दिसम्बर के दूसरे पखवाड़े से लेकर जनवरी के पहले पखवाड़े तक घने कोहरे का पहरा रहा। घना कोहरा बादल बनकर छाया रहा जिससे राज्य के अधिकांश इलाकों में भीषण सर्दी ने लोगों का जीना हराम कर दिया था। इस बीच पिछले कुछ दिनों से शुरू हुई उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाओं के चलते राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में हालात बदले हैं जबकि उत्तरी और पूर्वी भागों में अभी भी शीतलहर का शिकंजा है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार कल तक यानि 16 जनवरी तक उत्तर-प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी ठंडी और शुष्क हवाएँ और प्रभावी होंगी जिससे ठंडी के प्रकोप से परेशान गोरखपुर और बहराइच जैसे इलाकों में भी कोहरा कुछ कम होगा और तापमान में हल्की वृद्धि देखने को मिलेगी। लेकिन 17 जनवरी से पूर्वी हवाएँ फिर से प्रभावी होंगी जिससे कोहरा 18 जनवरी सेलखनऊवाराणसी,कानपुरतक दोबारा अपना प्रभाव बढ़ा सकता है।

[yuzo_related]

इस समय आगरा, मेरठ, मथुरा, झाँसी, कानपुर, बांदा,इलाहाबाद, मिर्ज़ापुर जैसे दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में अधिकतम तापमान 1 से 5 डिग्री तक सामान्य से ऊपर चला गया है। अनुमान है कि अगले 24 से 48 घंटों तक इन भागों में हालात ऐसे ही बने रहेंगे। 18 जनवरी से कोहरा बढ़ने से तापमान में दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। सोमवार को राज्य के सबसे अधिक और सबसे कम तापमान नीचे दिए गए स्थानों पर रिकॉर्ड किया गया।

UP Cold day conditions

उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाएँ तेज़ होने से राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में तापमान बढ़ा है। आज और कल हवाएँ पश्चिमी ही रहेंगी। जिससे मुरादाबाद, मेरठ,गाज़ियाबाद,नोएडा,मथुरासे लेकर कानपुर और इलाहाबाद तक दिन में खिली धूप और सामान्य से अधिक तापमान के चलते दिन में हल्की गर्मी हो सकती है। जबकि इस दौरान भी गोरखपुर और बहराइच जैसे तराई वाले जिलों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी रहेगा।

Image credit: Haribhoomi

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।

 

 

Similar Articles

thumbnail image
होली पर कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा समेत कई शहरों का मौसम पूर्वानुमान

रंगों के त्योहार होली पर मौसम का मिजाज अलग-अलग शहरों में भिन्न रहेगा। कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है, तो कुछ शहरों में चटख धूप खिली रहेगी। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा, हरियाणा, केरल और उत्तराखंड के लिए होली का मौसम कैसा रहेगा।

posted on:
thumbnail image
पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय, हिमालयी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

इस बार मार्च में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है, जिससे पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों दोनों में प्रभाव देखने को मिलेगा। जहां हिमालयी राज्यों में बर्फबारी की कमी दूर होगी, वहीं उत्तर भारत के किसान ओलावृष्टि और बारिश के कारण सतर्कता बरतने की जरूरत होगी।

posted on:
thumbnail image
[Hindi] सम्पूर्ण भारत का मार्च 12, 2025 का मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।सिक्किम और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। तमिलनाडु और पंजाब में हल्की बारिश होने की संभावना है।

posted on:
thumbnail image
रंगों के साथ बरसेंगे बादल, इस बार होली पर कई राज्यों में होगी बारिश

आमतौर पर, इस मौसम में होली के समय गर्मी महसूस की जाती है। लेकिन साल 2025 इसमें अपवाद साबित हो सकता है, क्योंकि इस बार देश के कई शहरों में होली के दौरान बारिश होने की संभावना है। खासकर उत्तरी मैदानी इलाकों में इस समय बारिश बहुत कम होती है, लेकिन इस बार मौसम कुछ अलग रहने वाला है।

posted on: