उत्तर प्रदेश में दिसम्बर के दूसरे पखवाड़े से लेकर जनवरी के पहले पखवाड़े तक घने कोहरे का पहरा रहा। घना कोहरा बादल बनकर छाया रहा जिससे राज्य के अधिकांश इलाकों में भीषण सर्दी ने लोगों का जीना हराम कर दिया था। इस बीच पिछले कुछ दिनों से शुरू हुई उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाओं के चलते राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में हालात बदले हैं जबकि उत्तरी और पूर्वी भागों में अभी भी शीतलहर का शिकंजा है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार कल तक यानि 16 जनवरी तक उत्तर-प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी ठंडी और शुष्क हवाएँ और प्रभावी होंगी जिससे ठंडी के प्रकोप से परेशान गोरखपुर और बहराइच जैसे इलाकों में भी कोहरा कुछ कम होगा और तापमान में हल्की वृद्धि देखने को मिलेगी। लेकिन 17 जनवरी से पूर्वी हवाएँ फिर से प्रभावी होंगी जिससे कोहरा 18 जनवरी सेलखनऊवाराणसी,कानपुरतक दोबारा अपना प्रभाव बढ़ा सकता है।
[yuzo_related]
इस समय आगरा, मेरठ, मथुरा, झाँसी, कानपुर, बांदा,इलाहाबाद, मिर्ज़ापुर जैसे दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में अधिकतम तापमान 1 से 5 डिग्री तक सामान्य से ऊपर चला गया है। अनुमान है कि अगले 24 से 48 घंटों तक इन भागों में हालात ऐसे ही बने रहेंगे। 18 जनवरी से कोहरा बढ़ने से तापमान में दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। सोमवार को राज्य के सबसे अधिक और सबसे कम तापमान नीचे दिए गए स्थानों पर रिकॉर्ड किया गया।
उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाएँ तेज़ होने से राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में तापमान बढ़ा है। आज और कल हवाएँ पश्चिमी ही रहेंगी। जिससे मुरादाबाद, मेरठ,गाज़ियाबाद,नोएडा,मथुरासे लेकर कानपुर और इलाहाबाद तक दिन में खिली धूप और सामान्य से अधिक तापमान के चलते दिन में हल्की गर्मी हो सकती है। जबकि इस दौरान भी गोरखपुर और बहराइच जैसे तराई वाले जिलों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी रहेगा।
Image credit: Haribhoomi
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।