पिछले कुछ दिनों से दिल्ली लगातार प्रचंड गर्मी से जूझ रही है। मंगलवार को तापमान नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। पालम में यह 46.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो इस सीज़न का सबसे अधिक है। सफदरजंग में भी 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रचंड गर्मी ने दिल्ली को अपनी गिरफ्त से मुक्त नहीं किया है।
इस बीच दिल्ली और इससे सटे शहरों में मौसम में कल से कुछ तब्दीली देखने को मिलेगी। अगले 24 घंटों में हवा बदलकर शुष्क उत्तर-पश्चिमी की जगह पर दक्षिण पूर्वी या पूर्वी हो जाएगी। बंगाल की खाड़ी से आने वाली यह हवाएँ आर्द्र हैं जिससे हवा में नमी बढ़ जाएगी और अगले 24 से 48 घंटों के दौरान तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी। गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
इस समय पंजाब और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इस सिस्टम से पूर्वी उत्तर प्रदेश होते हुए मध्य भारत तक एक ट्रफ रेखा विस्तृत है। इन्हीं मौसमी सिस्टमों के चलते राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में मौसम बदल रहा है। अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद और फ़रीदाबाद में एक-दो स्थानों पर धूलभरी आँधी और बादलों की गर्जना के साथ हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है।
[yuzo_related]
मौसम में इस बदलाव के चलते राजधानी और आसपास के शहरों में पारा गिरेगा लेकिन उमस बढ़ जाएगी जिससे लोगों असहज मौसम से राहत नहीं मिलेगी। केरल में जब 28 मई को मॉनसून पहुंचा तब से देश भर में मॉनसून का इंतज़ार शुरू हो गया है। इसी तरह दिल्ली के लोग भी इसकी प्रतीक्षा करेंगे लेकिन यह प्रतीक्षा अभी लंबी चलेगी क्योंकि राजधानी में आमतौर पर मॉनसून का आगमन 28-29 जून को होता है।
Image credit: Global Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।