पिछले 10-12 दिनों से वैष्णो देवी में मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि कड़ाके की सर्दी पड़ रही है क्योंकि माता वैष्णो देवी सहित कटरा में 27 और 28 नवम्बर को काफी अच्छी बारिश हुई थी। उसके बाद से मौसम लगभग शुष्क बना हुआ है। अब एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पास आ गया है, जिसके प्रभाव से वैष्णो देवी और आसपास के इलाकों में जल्द ही बादल छाएंगे और बारिश के लिए मौसम अनुकूल बन जाएगा।
अनुमान है कि, 12 ओर 13 दिसम्बर को कटरा से लेकर वैष्णो देवी तक कई जगह मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। साथ ही, माता वैष्णो देवी के आसपास की पहाड़ियों पर हिमपात होने की संभावना भी बनी हुई है। बारिश के साथ दिन के तापमान में काफी गिरावट हो सकती है।
बता दें कि, बारिश और हिमपात होने के कारण दिन और रात में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। 14 दिसम्बर से पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी दिशा की और आगे बढ़ जाएगा, तथा वर्षा की गतिविधियां भी कम होने लगेगी, जिसके कारण 14 दिसम्बर की दोपहर से मौसम साफ हो जाएगा। स्काइमेट के विशेषज्ञों के अनुसार 14 दिसम्बर के बाद आसमान में बादल छाए रहेंगे, परंतु वर्षा की गतिविधियां समाप्त हो जाएगी।
स्काइमेट का सुझाव है कि अगर श्रद्धालु 12 और 13 दिसम्बर को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो उन्हें काफी सावधान रहना होग। तेज बारिश और बर्फबारी के चलते कुछ इलाकों में भूस्खलन की घटनाएँ भी हो सकती हैं। ऐसे में पहाड़ों से पत्थर गिरने या सरकने की संभावना भी अधिक रहती है।
14 दिसम्बर से मौसम साफ हो जाएगा, तथा यात्रा के लिए परिस्थितियां फिर से अनुकूल बन जाएंगी।
Image credit: India Today
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो: