भारी बर्फ़बारी के चलते वैष्णो देवी में इस समय कड़ाके के ठंड पड़ रही है। एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 8 जनवरी तक कटरा तथा माता वैष्णो देवी के भवन तक बारिश तथा बर्फ़बारी होने की संभावना है, जबकि एक दो स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है। साथ ही, भवन के आसपास तापमान में भी काफी गिरावट देखी जाएगीऔर पहाड़ियों पर भी बर्फभारी होने की भी संभावना है।
स्काइमेट के विशेषज्ञों के अनुसार 09 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी दिशा की और बढ़ जाएगा, जिससे जम्मू व कश्मीर का मौसम भी साफ होना शुरू हो जाएगा। परंतु 09 जनवरी की दोपहर तक बादल छाए रह सकते है तथा हल्की बारिश भी जारी होने की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान, दिन का मौसम भी काफी ठंडा हो जाएगा।
बदले मौसम का प्रभाव श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं पर नहीं पड़ा। क्योंकि कटरा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा, भवन मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा, वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली पैसेंजर केबल कार सेवा दिनभर आम दिनों की तरह जारी रही और श्रद्धालुओं ने इन सभी सेवाओं का भरपूर लाभ उठाया।
अगले 2 दिनों के दौरान अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की सोच रहे हैं तो स्काईमेट की सलाह है कि एहतियात जरूर बरतें।
Image Credit : Aaj Tak
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें विडियो: