महाराष्ट्र में मौसम को समझने के लिए उसकी भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए 4 हिस्सों में विभाजित किया गया है। बारिश के संदर्भ में देखें तो कभी-कभी इन चारों हिस्सों में बारिश वर्षा के प्रसार में व्यापक अंतर पाया जाता है। राज्य के कुछ भागों में बारिश का आंकड़ा एक महीने में जहां 4 अंकों में पहुँच जाता है वहीं कुछ भागों में लगभग 250 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जाती है।
राज्य के चारों क्षेत्रों विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और कोंकण में एक समय में भारी वर्षा आमतौर पर कम देखने को मिलती है। अलग-अलग समय में इन भागों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलती हैं। वर्तमान समय में राज्य के अलग अलग हिस्सों में हो रही बारिश की गतिविधियों को देखते हुए इस बात की पूरी संभावना है कि महाराष्ट्र में इस मॉनसून में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की जाएगी।
जून महीने में मॉनसून का सबसे अच्छा प्रदर्शन महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। मराठवाड़ा में 1 जून से 27 जून तक के बारिश के आंकड़ों को देखें तो यहाँ सामान्य के आसपास वर्षा हो चुकी है। यहाँ इस अवधि में औसतन 127.1 मिलिमीटर बारिश होती है जबकि 124.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मराठवाड़ा के लिए मॉनसून बीते 2 वर्षों में अत्यधिक निष्ठुर रहा। वर्ष 2014 के जून महीने में इस क्षेत्र को 79 प्रतिशत कम बारिश मिली। 2014 में जुलाई में भी 44 प्रतिशत कम वर्षा मराठवाड़ा में देखने को मिली। वर्ष 2015 में मॉनसून का प्रदर्शन देश भर में अच्छा था और सामान्य से 16 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई थी जबकि मराठवाड़ा में उस दौरान भी बारिश में 17 प्रतिशत की कमी रह गई थी। इन आंकड़ों को और मराठवाड़ा में पानी की कमी को देखते हुए यह कह सकते हैं कि जल देवता इस क्षेत्र के लोगों से शायद रुष्ट थे। हालांकि इस बार जल देवता की पूरी कृपा मराठवाड़ा में बरसने की संभावना है।
वर्ष 2015 में जून और जुलाई में मराठवाड़ा में महज़ 145 मिलीमीटर वर्षा हुई थी जबकि इस बार महज़ जून के 27 दिनों में 2015 के 2 महीनों के करीब यानि 124 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। मराठवाड़ा में इस बार लोगों के खुश होने का समय है। इस क्षेत्र में और अच्छी वर्षा होने की संभावना है। स्काइमेट के अनुमानों के अनुसार 28 से 30 जून के दौरान मराठवाड़ा में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है जिससे बारिश का आंकड़ा सामान्य को पार कर जाएगा।
Image credit: choicebolls.net
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख का इस्तेमाल करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।