[Hindi] दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट; 12 अप्रैल तक जारी रहेगी प्री-मॉनसून वर्षा

April 9, 2018 7:23 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद और फ़रीदाबाद में लंबे समय बाद बीते शुक्रवार को प्री-मॉनसून वर्षा हुई और पारा तेज़ी से नीचे आया। इसके बाद शनिवार और रविवार को छिटपुट हलचल हुई। लेकिन सोमवार को सुबह के समय बादलों की तेज़ गर्जना के साथ बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। दिल्ली में पिछले दिनों से जहां पारा सामान्य से ऊपर चल रहा था वहीं बारिश के बाद आज इसमें भारी गिरावट हुई और सामान्य से 3 डिग्री नीचे 31.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इस समय जम्मू कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती सिस्टम मध्य पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान से असम तक एक ट्रफ रेखा भी विकसित हो गई है। इन सभी सिस्टमों के प्रभाव से दिल्ली और आसपास के शहरों में मौसम ने करवट ली है। अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के मैदानी भागों में आर्द्र पूर्वी हवाओं का प्रवाह बना रहेगा जिससे 12 अप्रैल तक बारिश के लिए मौसम अनुकूल माना जा रहा है।

[yuzo_related]

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जब आर्द्र हवाएँ चल रही हों और पारा ऊपर चला जाए तब प्री-मॉनसून सीज़न में गर्जना, बिजली चमकने, धूलभरी आँधी चलने और बारिश की घटनाएँ देखने को मिलती हैं। अगले 2-3 दिनों तक मैदानी क्षेत्रों में बने सिस्टम सक्रिय रहेंगे जिससे हवा का रुख पूर्वी रहेगा और मौसम में हलचल बरकरार रहेगी। दिल्ली में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली और आसपास के शहरों में एक-दो स्थानों पर बादलों की गर्जना और धूलभरी आँधी के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद मौसम में हलचल और बढ़ सकती है जिससे 11 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। प्री-मॉनसून हलचलों के कारण दिल्ली और आसपास के शहरों में अगले कुछ दिनों तक तापमान नियंत्रण में रहेगा। कह सकते हैं कि इस सप्ताह प्रचंड गर्मी से राहत बनी रहेगी।

Image credit: Nyooz

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES