दिल्ली और आसपास के भागों में मंगलवार की शाम को कुछ स्थानों पर धूलभरी आँधी चलने और बादलों की गर्जना होने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर-पश्चिमी दिशा से दिल्ली-एनसीआर की ओर कुछ बादल आ रहे हैं। रात्रि 8 बजे के आसपास राजधानी में हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है। उसके बाद कल से मौसम शुष्क हो जाएगा।
इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद और आसपास के भागों में पिछले दो-तीन दिनों की डरावनी खबरों से लोगों में हड़कंप मचा हुआ था। इन भागों में पिछले कुछ दिनों से भयंकर आँधी, तूफान और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी जिससे लोगों में खौफ़ था। पिछले तीन-चार दिनों में राजधानी में सबसे अधिक चर्चा का विषय यह चेतावनी थी।
गौरतलब है कि 2 मई को उत्तर भारत में आए भीषण तूफान के बाद लोगों में दहशत थी जिसे भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और एक्यूवेदर सहित सभी एजेंसियों ने 5 से 9 मई के बीच दिल्ली सहित उत्तर भारत में तेज़ आँधी और भारी बारिश की चेतावनी जारी कर और बढ़ा दिया था। जबकि स्काइमेट ने हल्की आँधी और गरज के साथ हल्की बारिश जैसी सामान्य प्री-मॉनसून हलचल की संभावना जताई थी।
[yuzo_related]
हुआ वही और बीती रात में राजधानी दिल्ली तथा आसपास के भागों में हल्की आँधी के साथ बूँदाबाँदी भी कहीं-कहीं पर देखने को मिली। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा, जो सामान्य है।
स्काइमेट का पूर्वानुमान सटीक रहा और डरावनी चेतावनी हवा हो गई, जिसका लोग मज़ाक उड़ा रहे हैं। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत पर हवाओं बना चक्रवाती क्षेत्र निष्प्रभावी हो गया है। जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद और फ़रीदाबाद में अब मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी। जिससे गर्मी फिर से अपना शिकंजा कसेगी।
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।