देश के सभी हिस्सो से मॉनसून विदाई ले चुका है जहां एक तरफ लगभग सभी राज्य में अच्छी बारिश हुई है लेकिन महाराष्ट्र में कम बारिश होने के कारण महाराष्ट्र संतुष्ट नहीं है। बीते 24 घंटों के दौरान, महाराष्ट्र के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है।
जबकि, पुणे में 13 मिमी, दहानू में 1 मिमी, सांताक्रूज़ में 3 मिमी, नासिक में 1 मिमी, रत्नागिरी में 11 मिमी और औरंगाबाद में पिछले 21 घंटों के दौरान 8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा, अकोला में हल्की बारिश देखी गई है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि, यह बारिश की गतिविधियां अगले कई दिनों तक महाराष्ट्र में जारी रहेगी। हालांकि, दक्षिणी कोंकण व गोवा और आसपास के सटे क्षेत्रों में दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में आज और कल के लिए भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। राज्य के दक्षिणी भागों में मध्यम बारिश की आशंका है। इसके बाद, बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इन बारिश के पीछे का कारण पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है। यह निम्न दबाव का क्षेत्र 24 अक्टूबर तक विकसित है, इसके बाद यह उत्तर पश्चिम की ओर फिर से शुरू हो सकता है और बारिश की गतिविधियों में और कमी आएगी।
बारिश एक बार फिर 26 अक्टूबर को बढ़ सकती है और यह मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों पर बारिश की गतिविधियां हो सकती है। इस दौरान मुंबई में बारिश भी हो सकती है। पुणे, नासिक, अहमदाबाद, अहमदनगर, औरंगाबाद, परभणी, सांगली, सतारा और कोहलापुर जैसे शहरों में बारिश की तीव्रता अधिक होगी।
उस दौरान बारिश की तीव्रता कम होगी और केवल कुछ हिस्सो में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। जिससे 30 अक्टूबर तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।
Also, read in English : No relief from rains in Maharashtra, heavy rains forecast for the next 48 hours
बता दें कि, पूरे अक्टूबर में महाराष्ट्र अच्छी वर्षा दे सकता है। और ये अक्टूबर की बारिश काफी असामान्य है क्योंकि आम तौर पर महाराष्ट्र में अक्टूबर के महीने में ज्यादा बारिश नहीं होती है और मानसून के बाद की बारिश काफी कम होती है।
Image Credit: Hindustan Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।