[Hindi] मध्य प्रदेश में कुछ और समय तक जारी रहेगी बेमौसम बारिश

November 30, 2023 2:56 PM | Skymet Weather Team

मध्य प्रदेश राज्य में बेमौसम बारिश की गतिविधियां देखी जा रही हैं और वह भी मध्य प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों सहित राज्य के लगभग सभी हिस्सों में।

अब भी, बारिश पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ेगी लेकिन बैतूल, होशगनाबाद, पचमढ़ी, भोपाल, टीकमगढ़ और दमोह सहित पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी भागों से शुरू होकर पूरे राज्य को कवर करेगी। सतना, रीवा, सागर, जबलपुर और उमरिया सहित अन्य हिस्सों में भी बारिश होगी।

आज और कल अच्छी बारिश जारी रहेगी, इसके बाद 2 और 3 दिसंबर को कुछ कमी देखने को मिलेगी। इस दौरान महाराष्ट्र और आसपास के इलाकों में भी कुछ गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। हम केवल 4 दिसंबर तक क्लीयरेंस की उम्मीद कर सकते हैं।'

जब तक तूफान आएगा, हवा का प्रवाह उस प्रणाली की ओर निर्देशित हो जाएगा और यह पैटर्न तूफान की स्थिति से नियंत्रित होगा। इस कारण मध्य प्रदेश से मौसमी गतिविधियां बंद हो जाएंगी।

OTHER LATEST STORIES