[Hindi] उत्तर प्रदेश में मेरठ से लेकर लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी तक बन रहे हैं वर्षा के आसार

February 10, 2018 4:04 PM | Skymet Weather Team

उत्तर प्रदेश में इस सर्दी के सीजन में अब तक विशेष बारिश नहीं हुई है। बल्कि यह कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश वर्तमान सर्दी के सीजन में मुख्यतः सुखा रहा है। जनवरी में पूरे महीने में एक बार भी बारिश नहीं हुई जबकि फरवरी भी अब तक सूखा ही बीता। फिलहाल उत्तर प्रदेश में फरवरी के मध्य में बारिश होने के लिए स्थितियाँ अनुकूल बन गई हैं, जिससे लंबे समय से जारी शुष्क मौसम में विराम लगेगा।

अगले कुछ दिनों के दौरान अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में पश्चिम से लेकर पूरब तक के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। मेरठ, मुरादाबाद, आगरा, लखनऊ में 11 से 13 फरवरी के बीच वर्षा होगी जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और कानपुर सहित आसपास के हिस्सों में 12 से 13 फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 5 से 10 मिलीमीटर की वर्षा रिकॉर्ड की जा सकती है, जो रबी फसल की आखिरी सिंचाई की जरूरतों को पूरा कर देगी।

[yuzo_related]

उत्तर प्रदेश के लगभग सभी भागों में 10 से 14 फरवरी के बीच दिन के तापमान में गिरावट होगी क्योंकि बादल धूप के असर को कम करेंगे। जबकि रात का तापमान बढ़कर 10 डिग्री से ऊपर पहुंच सकता है जो अभी 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है। इस बार जहां उत्तर प्रदेश में बारिश में निराश किया है वहीं 2017 की सर्दियों में राज्य के पश्चिमी भागों में अब तक सामान्य से 21 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई थी। हालांकि पूर्वी जिले पिछली सर्दी में भी सूखे रहे थे और सामान्य से लगभग 42% कम बारिश हुई थी।

वर्तमान सीजन की बात करेंगे तो 1 फरवरी से 9 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश में बारिश नहीं हुई है। यानि मौसम 100 प्रतिशत सुखा रहा है। 1 जनवरी से 7 फरवरी तक के आंकड़े अगर देखें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 97 प्रतिशत कम बारिश हुई जबकि पश्चिमी जिलों में सामान्य से 91 प्रतिशत कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

यानी पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी से 7 फरवरी के बीच औसतन 19.8 मिलीमीटर वर्षा होती है जबकि महज 0.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। दूसरी ओर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस अवधि में जहां 21.7 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी वहां 1.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। उम्मीद करते हैं कि आगामी बारिश के बाद इन आंकड़ों में कुछ सुधार होगा।

Image credit: Ronnieborr

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES