पिछले 24 घंटों के दौरान लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम मॉनसूनी बारिश हुई। राज्य को ऐसे बारिश के झोंके का लंबे समय से इंतज़ार बना हुआ था। वर्तमान मौसमी परिदृश्य संकेत कर रहा है कि राज्य के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां आने वाले समय में भी बनी रहेंगी। हालांकि अगले 24 घंटों के बाद यानि 29 अगस्त को बारिश राज्य में कम होगी।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 162 मिलीमीटर की भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे पहले लखनऊ में 25 अगस्त को भी 24 घंटों के भीतर 90 मिलीमीटर की भारी वर्षा देखने को मिली थी। रविवार को हुई भारी बारिश ने 2011 में 15 अगस्त को हुई बारिश का रिकॉर्ड तोड़ा। लखनऊ के अलावा बांदा में 64, फुरसतगंज में 60, हरदोई में 27, बहराइच में 15 और वाराणसी तथा आगरा में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
[yuzo_related]
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दक्षिणी उत्तर प्रदेश और इससे सटे इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते राज्य के कई इलाकों में व्यापक आर्द्र हवाएँ चल रही हैं और बारिश देखने को मिल रही है। लखनऊ सहित कानपुर, सीतापुर, बहराइच और हरदोई, में अगले 24 घंटों के दौरान अच्छी बारिश जारी रह सकती है। इलाहाबाद, वाराणसी और गोरखपुर सहित राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की वर्षा के आसार हैं। उत्तर प्रदेश पर गरज और वर्षा वाले स्थानों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए चित्र पर क्लिक करें।
वर्तमान मौसमी परिदृश्य के अनुसार 30 अगस्त को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश कम रहेगी हालांकि आंशिक बादल रहेंगे। उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में 31 अगस्त से फिर से बारिश में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं। इस दौरान राज्य के दक्षिणी सीमावर्ती जिलों को छोड़कर अन्य भागों में 2-3 दिनों तक बारिश होने का अनुमान है। तराई क्षेत्रों को मॉनसून वर्षा विशेषरूप से भिगोएगी।
Image credit: Indus Age
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।