[Hindi] ओड़ीशा पर निम्न दबाव; पूर्वी और मध्य भारत में तेज़ बारिश का नया दौर

September 5, 2018 8:17 PM | Skymet Weather Team

इस साल मॉनसून सीजन में बंगाल की खाड़ी में अनेकों बार मॉनसून सिस्टम बने जिससे उन इलाकों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई जहां लोग लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे और सूखे के संकट यानि पानी की कमी से परेशान थे। इस दौरान मध्य भारत के कई हिस्सों में जहां अच्छी बारिश ने खुशहाली लाई वहीं दूसरी ओर कई जिलों में बाढ़ का संकट भी भारी पड़ा। इस बीच बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती सिस्टम अब निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है।

यह सिस्टम उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ते हुए ओड़ीशा पर पहुंच गया है। इसके प्रभाव से पूर्वी तथा मध्य भारत के अधिकांश भागों में पहले से ही भारी वर्षा शुरू हो गई है। इन भागों में अगले 24 से 48 घंटे तक तेज़ बारिश जारी रहेगी। ओड़ीशा में अगले 24 घंटों के दौरान मूसलाधार वर्षा के कारण अचानक बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। कई इलाके जलमग्न हो सकते हैं।

दूसरी ओर कोलकाता सहित गंगीय पश्चिम बंगाल में पिछले 24 से 48 घंटों से बारिश हो रही है। बारिश आगे भी जारी रहेगी। साथ ही पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ पर भी मॉनसून सक्रिय हो गया है। इन राज्यों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। यही नहीं इस सिस्टम का प्रभाव दक्षिणी बिहार के शहरों में भी देखने को मिल सकता है।

अगले 24 घंटों के बाद निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा जिससे उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के शहरों में भारी बारिश शुरू हो जाएगी। इस सिस्टम का असर मध्य भारत के भागों में अधिक इसलिए होगा क्योंकि दक्षिणी उत्तर प्रदेश और इससे सटे मध्य प्रदेश पर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार पर चक्रवाती सिस्टम बने हुए हैं जो निम्न दबाव के क्षेत्र को लगातार सशक्त बनाने में मदद करेंगे।

इस मौसमी परिदृश्य के बीच मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि मध्य प्रदेश के पूर्वी भागों और इससे सटे दक्षिण- पूर्वी उत्तर प्रदेश में 24 से 48 घंटों के बाद बारिश जोर पकड़ेगी। इन भागों में 7 से 9 सितंबर के बीच मूसलाधार वर्षा देखने को मिल सकती है। मध्य भारत के बाकी भागों पर निम्न दबाव के क्षेत्र का प्रभाव देखें तो महाराष्ट्र के विदर्भ में भी अच्छी बारिश अगले कुछ दिनों के दौरान देखने को मिल सकती है।

राजस्थान में हो रही बारिश और जोर पकड़ सकती है खासकर पूर्वी राजस्थान के भागों में। जैसे जैसे यह सिस्टम पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में वर्षा तेज़ हो जाएगी। माना जा रहा था कि मॉनसून अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है और कुछ इलाकों से उसकी विदाई भी जल्द शुरू हो जाएगी। लेकिन यह सिस्टम इस धारणा को तोड़ेगा और मॉनसून की विदाई से पहले मध्य और पूर्वी भारत के कई राज्यों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।

 Image credit: Scroll.in

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES