[Hindi] बंगाल की खाड़ी में बनने वाला निम्न दबाव आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु को देगा भारी बारिश

November 7, 2021 12:20 PM | Skymet Weather Team

एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तमिलनाडु के उत्तर तटीय इलाकों सहित आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय इलाकों में स्थित है। इसके प्रभाव से पिछले कुछ दिनों के दौरान तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई है। चेन्नई ने इस साल की सबसे भारी बारिश दर्ज की है जो 215 मिली मीटर है।

एक नया चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पूर्व बंगाल साड़ी पर बना हुआ है इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान उसी इलाके में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा। यह उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक सशक्त हो सकता है। यह तमिलनाडु के तट के पास आ सकता है। इसके प्रभाव से दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी तथा दक्षिण मध्य बंगाल की खाड़ी में हवाएं तेज चलेंगे तथा समुद्र में लहरें भी ऊंची उठ सकती है। 9 से 11 नवंबर के बीच तमिलनाडु तथा आंध्र प्रदेश के तटीय जिला में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।

अक्टूबर से दिसंबर का महीना बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर में निम्न दबाव तथा डिप्रेशन बनने के लिए अनुकूल होता है। अभी फिलहाल अगले 1 सप्ताह तक किसी भी समुद्री तूफान बनने की संभावना नजर नहीं आ रही है। परंतु निम्न दबाव के क्षेत्र तथा डिप्रेशन भी दक्षिण भारत को भारी बारिश दे सकते हैं।

OTHER LATEST STORIES