[Hindi] बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव; तमिलनाडु में जारी रहेगी भारी बारिश

November 2, 2017 5:28 PM | Skymet Weather Team

तमिलनाडु में बारिश देने वाला चक्रवाती सिस्टम और प्रभावी होते हुए निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है। यह सिस्टम श्रीलंका के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। इसके चलते दक्षिणी तटीय भागों में मौसम सक्रिय रहने की संभावना है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह सिस्टम अगले कुछ घंटों के दौरान अपनी जगह पर ही बना रहेगा। इसके प्रभावी होने के लिए स्थितियाँ अनुकूल बनी हुई हैं। हालांकि ज़मीनी हिस्सों के करीब होने के चलते इसके बहुत सशक्त होने के आसार कम हैं।

बंगाल की खाड़ी में बने इस सिस्टम के चलते चेन्नई सहित तमिलनाडु के तटीय हिस्सों में अगले 2-3 दिनों के दौरान भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। आंतरिक भागों में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके अलावा दक्षिणी आंध्र प्रदेश, केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।

[yuzo_related]

बारिश के साथ गर्जना और बिजली गिरने की भी आशंका है। इसके अलावा तटीय भागों से सटे शहरों में तेज़ तूफानी हवाएँ चल सकती हैं। समुद्र में भी हलचल रहेगी ऐसे में अगले 2-3 दिनों के दौरान मछली पकड़ने सहित किसी भी समुद्री गतिविधि से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। तमिलनाडु और आसपास के भागों में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

बंगाल की खाड़ी के अलावा चीन सागर और इससे सटे सियाम की खाड़ी में भी एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह सिस्टम अगले 48 घंटों में अंडमान सागर में पहुँच सकता है। शुरुआती रुझान संकेत कर रहे हैं कि यह बंगाल की खाड़ी में आएगा और उसके बाद उत्तर-पूर्वी दिशा में घूम जाएगा। इसके लंबी समुद्री यात्रा को देखते हुए संभावना है कि यह काफी प्रभावी सिस्टम होगा और पूर्वी तटीय भारत के भागों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।

Image credit: Daily Mail

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES