बिहार के कई भागों में बीते 2 दिनों से जारी बारिश और बिजली गिरने से सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है। हालांकि बारिश की गतिविधियों में अब कमी आने की संभावना है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बीते 24 से 48 घंटों के दौरान अच्छी वर्षा दर्ज की गई है। गया, भागलपुर, धनबाद, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज सहित राज्य के उत्तरी और पूर्वी जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान गरज और तेज़ हवाओं के साथ हुई बारिश के बाद मौसम की सक्रियता अब कुछ कम हुई है। हालांकि कुछ भागों में 24 से 48 घंटों तक प्री-मॉनसून वर्षा जारी रहने के आसार हैं।
पिछले 24 घंटों में गया में 16 मिलीमीटर, भागलपुर में 19 मिलीमीटर, पूर्णिया में 10 मिलीमीटर, मुजफ्फरपुर में 7 मिलीमीटर, छपरा में 11 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश सुपौल में हुई। यहाँ मौसम केंद्र ने 32.2 मिलिमीटर वर्षा दर्ज की है। औरंगाबाद, बेगूसराय और राजधानी पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की वर्षा कहीं-कहीं हुई। जैसा कि स्काइमेट ने अनुमान लगाया था प्री-मॉनसून वर्षा के दौरान बादलों की गर्जना और तेज़ हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी खबरें हैं।
इसे भी पढ़ें: व्यापक बारिश से भीगा बिहार, गरज के साथ और वर्षा के आसार
पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों से बिहार होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक बनी ट्रफ के प्रभाव से राज्य के कई भागों में अच्छी बारिश का यह दौर देखने को मिला है। स्काइमेट के अनुसार यह सिस्टम अब कमजोर हो गया है लेकिन उत्तरी और पूर्वी भागों विशेषकर मोतीहारी, सितामाढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया और अररिया में अगले 24 से 48 घंटों तक हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने के आसार हैं। राज्य के मध्य और दक्षिण-पश्चिमी जिलों में मौसम क्रमशः शुष्क हो जाएगा।
राज्य के मौसम में आए इस मौसमी बदलाव के चलते कई जगहों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश की गतिविधियां कम होने के चलते अब तापमान में क्रमशः बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। इस बीच बिहार राज्य सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार 9 मई को बारिश और तूफानी हवाओं के चलते 15 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 8 लोग बिजली की चपेट में आने से मारे गए थे।
Image credit:
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।