बिहार में लंबे समय बाद मॉनसून सक्रिय हुआ है और कई इलाकों में रुक रुक कर अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। बीते लगभग एक सप्ताह के दौरान बिहार के दक्षिणी भागों में भी वर्षा हुई है जहां साल 2019 के मॉनसून सीजन में मॉनसून ने पूरी तरह तड़पाया था।
विडंबना यह है कि इस समय जब मॉनसून सक्रिय हुआ है तो बारिश के साथ कुछ मुसीबतों का कारण भी बन रहा है। बिहार के कई इलाकों में बादलों की तेज गर्जना और बिजली गिरने की घटनाएं देखी गई हैं।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें विडियो:
बिजली गिरने और तेज हवाएँ चलने से पेड़ गिरने के कारण कुछ स्थानों पर इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। गौरतलब है कि 18 सितंबर को बिहार के कुछ भागों में मूसलाधार बारिश के साथ आकाशीय बिजली का भी कहर देखा गया। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के अलग-अलग जिलों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है।
बिजली गिरने के कारण 17 लोगों के गई जान
पटना स्थित पुलिस लाइन में पेड़ गिरने से 10 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। भारी बारिश से पटना के अलग-अलग इलाकों में जल भराव की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ा है। कैमूर जिले में चार, पूर्वी चंपारण में तीन, जहानाबाद में दो और गया में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में भी आकाशीय बिजली गिरने की खबर है। बिजली गिरने से यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
बिहार में जारी रहेगी बारिश
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बिहार में फिलहाल पटना, गया, भागलपुर, जमुई, नवादा, किशनगंज, अररिया, पुर्णिया, सुपौल, चंपारण, मधुबनी, सीवान, गोपालगंज सहित अधिकांश हिस्सों में बादल अगले दो-तीन दिनों तक बने रहेंगे। राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएँ भी हो सकती हैं।
Image credit: Prabhat Khabar
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।