[Hindi] ऋतु में बदलाव से पहले राजस्थान व गुजरात में हल्की बारिश के आसार

October 7, 2016 7:03 PM | Skymet Weather Team

वर्ष 2016 में मॉनसून का प्रदर्शन राजस्थान में काफी अच्छा रहा है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में इस वर्ष मॉनसून में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। दूसरी ओर इसके दक्षिण में स्थित राज्य गुजरात में सामान्य से कम मॉनसून वर्षा हुई है। हालांकि बीते कुछ दिनों से विशेषकर अक्टूबर की शुरुआत से दोनों राज्यों में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। बृहस्पतिवार को भी गुजरात के कुछ भागों और राजस्थान में अच्छी बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं।

गुजरात में कुछ स्थानों पर भारी बौछारें भी दर्ज की गई हैं। बृहस्पतिवार की सुबह 8:30 बजे से बीते 24 घंटों के दौरान प्रमुख स्थानों पर हुई बारिश के आंकड़े इस प्रकार हैं: अमरेली में 60 मिलीमीटर, अहमदाबाद में 20 मिलीमीटर और सूरत में 23 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की वर्षा रिकॉर्ड की गई है। वलसाड में 12, दीसा में 4, वेरावल में 2.3 और जूनागढ़ में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

हालांकि पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की गतिविधियां ही देखने को मिली हैं। यहाँ पिछले 24 घंटों की अवधि में कुछ जगहों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। उदयपुर में 41 और चित्तौड़गढ़ में 40 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर में भी हल्की फुहारें गिरीं और यहाँ मौसम केंद्र ने 1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की।

मौसमी सिस्टम की बात करें तो एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भागों पर बना हुआ था जो अब धीरे-धीरे अपनी क्षमता खो रहा है। इस सिस्टम से एक ट्रफ रेखा भी दक्षिणी गुजरात तक बनी हुई है। इन सिस्टमों के प्रभाव से गुजरात के तटीय भागों और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। लेकिन बारिश धीरे-धीरे कम होती जाएगी और 48 घंटों के पश्चात इन भागों में मौसम शुष्क हो जाएगा।

Image Credit: vishwagujarat.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES