मध्य प्रदेश और विदर्भ में मार्च की शुरुआत से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही है। इसी क्रम में कल मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से और विदर्भ के कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिली। आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान सतना में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।सागर के भी कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश देखने को मिली है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मध्य प्रदेश के पूर्वी भागों से गंगीय पश्चिम बंगाल तक बने कोन्फ़्लुएन्स ज़ोन की वजह से यहाँ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश से विदर्भ होते हुए मराठवाड़ा तक एक ट्रफ भी बनी हुई है। जिसके कारण पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ के अधिकांश हिस्सों में आने वाले 24 घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। बारिश के साथ 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएँ चलने का भी अनुमान है।
मध्य प्रदेश के अन्य शहरों जैसे अनूपपुर, अशोकनगर, छतरपुर, दमोह, डिंडोरी, होशंगाबाद, जबलपुर, कटनी, मांडला, नरसिंहपुर, पन्ना, रायसेन, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया और विदिशा में भी अगले 24 घंटों के दौरान बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। बारिश के चलते जिसके कारण दोनों राज्यों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।
Read this in English: More rains for Madhya Pradesh and Vidarbha during next 24 hours
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 18 मार्च के बाद से मौसमी सिस्टमों के पूर्वी दिशा में बढ़ने की वजह से 19 मार्च तक मौसम पूरी तरह साफ़ होने की उम्मीद है। महाराष्ट्र में विदर्भ एक मात्र ऐसा क्षेत्र है जहां मौसम ज़्यादा मेहरबान है और मार्च महीने में यहाँ मराठवाड़ा, मध्य-महाराष्ट्र और कोंकड़-गोवा क्षेत्र की तुलना में ज़्यादा बारिश हुई है।
Image credit: Hindustan Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।